ETV Bharat / state

भिवानी: विधानसभा के रण के लिए रात में भी चुनाव तैयारियों में जुटे दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 4:29 PM IST

जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने आगामी चुनाव के लिए दिन के साथ-साथ रात में भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है.

Dushyant Chautala

भिवानी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब दिखने लगी हैं. अभी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भी नहीं हुआ कि विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है.

चुनाव तैयारियों में जुटे दुष्यंत चौटाला, क्लिक कर देखें वीडियो

दिन रात प्रचार में जुटे

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने आगामी चुनाव के लिए दिन के साथ-साथ रात में भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. भिवानी में पहुंचकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव का माहौल है.

'भाजपा को मिलेगा सिर्फ 4 सीट'

इस बार जो बीजेपी 75 पार का नारा लगा रही है. उसे इस बार 75 नहीं बल्कि 4 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी आदि बढ़ी है.

मुख्यमंत्री को बताया कमजोर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचारियों को सजा देने की बजाय बचाने का काम किया है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने इनेलो और जजपा के एक बार फिर एक होने की चर्चाओं पर कहा कि सभी पार्टियां एक हो जाएं तो इनेलो व जेजेपी भी एक होने का विचार करेगी.

अब देखने वाली बात है कि मोदी लहर और बीजेपी के मिशन 75 पर विपक्ष कितना कमाल कर पाती है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

भिवानी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब दिखने लगी हैं. अभी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भी नहीं हुआ कि विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है.

चुनाव तैयारियों में जुटे दुष्यंत चौटाला, क्लिक कर देखें वीडियो

दिन रात प्रचार में जुटे

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने आगामी चुनाव के लिए दिन के साथ-साथ रात में भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. भिवानी में पहुंचकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव का माहौल है.

'भाजपा को मिलेगा सिर्फ 4 सीट'

इस बार जो बीजेपी 75 पार का नारा लगा रही है. उसे इस बार 75 नहीं बल्कि 4 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी आदि बढ़ी है.

मुख्यमंत्री को बताया कमजोर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचारियों को सजा देने की बजाय बचाने का काम किया है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने इनेलो और जजपा के एक बार फिर एक होने की चर्चाओं पर कहा कि सभी पार्टियां एक हो जाएं तो इनेलो व जेजेपी भी एक होने का विचार करेगी.

अब देखने वाली बात है कि मोदी लहर और बीजेपी के मिशन 75 पर विपक्ष कितना कमाल कर पाती है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 27 अगस्त।
रात को भी चुनाव तैयारियों में जुटे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला
प्रदेश में निरंतर बढ़ी महँगाई, भ्रष्टाचार, अपराध व बेरोज़गारी- दुष्यंत
प्रदेश में आर्थिक गिरावट के लिए सीएम व उनकी टिम ज़िम्मेवार- दुष्यंत
प्रदेश में बदलाव का माहौल, भाजपा 75 नहीं, 45 से 4 सीटों पर आएगी- दुष्यंत
पाँच रोज़ पहले सीएम ने माना प्रदेश में हुए हैं घोटाले- दुष्यंत
सीएम ने भ्रष्टाचारों को बचाया, हमारा गठबंधन करवाएगा कार्रवाई- दुष्यंत
सीएम की यात्रा के दौरान सोनीपत में व्यक्ति द्वारा आग लगाने पर बोले दुष्यंत
हरियाणा वीरों की धरती, बॉर्डर पर नहीं डरते, पर सीएम डर गए- दुष्यंत
सीएम ने नहीं किया बचाने का प्रयास, खुद की जान प्यारी लगी- दुष्यंत
सब चैनल एक होंगे, तब इनेलो व जेजेपी एक होने पर विचार करेंगे- दुष्यंत
भिवानी पहुँचे JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बदलाव का माहौल है और ऐसे में भाजपा 75 नहीं बल्कि दोबारा से 45 से चार सीटों पर सिमट जाएगी। वहीं उन्होंने सोनीपत की घटना को लेकर CM मनोहर लाल को कमज़ोर बताया।
बता दें कि पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देर रात कई गांवों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गाँव ढाणा नरसान में अपने एक कार्यकर्ता के घर खाना खाया और मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार वह सीएम पर निशाना साधा।
दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लगातार महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व आर्थिक मंदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए CM और उनकी टीम ज़िम्मेवार हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन सब चीज़ों को लेकर आज प्रदेश में बदलाव का माहौल है।
Body:दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पाँच रोज़ पहले ख़ुद CM मनोहर लाल ने माना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार हुआ है। ऐसे में उन्होंने भ्रष्टाचारियों को सज़ा देने की बजाय बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए उनका गठबंधन आवाज़ उठाएगा। उन्होंने सोनीपत जिला में CM मनोहर लाल की यात्रा के दौरान 1 व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने पर सीएम मनोहरलाल को कमजोर बताया।
दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा वीर योद्धाओं की धरती है जिसके लोग बॉर्डर पर भी नहीं डरते लेकिन सीएम ने उस व्यक्ति की बचाने का प्रयास करने की बजाय खुद की जान बचाने के लिए दुबक कर बस में बैठे और भाग गए।
Conclusion: वहीं सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा हार को देखते हुए चुनाव न लड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब बहुत कम समय बचा है। इन चुनावों में जनता भाजपा को आईना दिखाएगी और भाजपा 75 पार नहीं बल्कि पहले की तरह 45 से चार सीटों पर सिमट जाएगी। पूर्व सांसद दुष्यंत ने इनेलो व JJP के फिर एक बार एक होने की चर्चाओं पर कहा कि सभी चैनल एक हो जाएं तो इनेलो व जेजेपी भी एक होने का विचार करेगी।
बाइट- दुष्यंत चौटाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.