भिवानी: जिले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा को देने पहुंचे परीक्षार्थियों को ठहरने, खाने सहित सभी निशुल्क सुविधा एक संस्था द्वारा मुहैया कराई गई. महन्त चरनदास महाराज और उनके भक्तों ने परीक्षा देने आए युवा और युवतियों के साथ उनके परिजनों को दिन-रात इधर-उधर भटकते हुए देखा तो रातों-रात दूर से पहुंचे सभी परीक्षार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं करवाई.
जिसका दिल्ली, पंचकूला, चंडीगढ़, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, सिरसा, कालांवाली, सोनीपत, कैथल सहित अनेक स्थानों से पहुंचे भावी क्लर्कों को लाभ पहुंचा है.
'सेवाओं के लिए आगे आना चाहिए'
इस दौरान महंत ने कहा कि इस प्रकार की सेवा के लिए आम आदमी को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां भी इस प्रकार के परीक्षा केंद्र हैं, उन परीक्षा केंद्र के पास चाहे धर्मशाला हो, चाहे मंदिर हो या फिर सामाजिक संगठनों को इस प्रकार की सेवाओं के लिए आगे आना चाहिए. ताकि दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अपनापन भी लगे.
'सेवा से देखने को मिलता है अपनापन'
वहीं परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने निःशुल्क सेवा की सराहा और साथ ही कहा कि इस प्रकार का प्रयास हर परीक्षा केंद्र के आसपास हो जाए तो दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा. इस प्रकार की सेवा मिलने से फिर दूर के केंद्र भी उन्हें दूर नही लगेंगे. साथ ही इस प्रकार की सेवा से अपनापन देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़े- क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही, परीक्षार्थियों की बदल दी गई आंसर शीट, दोबारा होगी परीक्षा