भिवानी: जिले में लोगों को सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ी सौगात दी है. बता दें कि जीतूवाला फाटक पर पुल बनाने की कई वर्षो से लंबित पड़ी मांग को सांसद धर्मबीर सिंह ने पूरा कर दिया. सांसद ने जीतूवाला जोहड़ फाटक पर नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास किया है.
शिलान्यास के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि वैसे तो वर्षों पहले ही पुल का निर्माण हो जाना चाहिए था. लेकिन कानूनी अड़चन के चलते पुल का निर्माण नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने सीएम खट्टर के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों को बताया ढकोसला
सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि हमारा शुरू से ही प्रयास था कि किसी भी तरह पुल बन जाए. उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से दर्जनों कॉलोनियों और गांवों के लोगों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी को मिली 117 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि नवरात्र के मौके पर लोगों को एक अच्छी सौगात मिली है. वहीं जीतूवाला जोहड़ महापंचायत के पदाधिकारियों ने सांसद का आभार प्रकट किया. महापंचायत के महासचिव रोहताश वर्मा ने कहा कि पुल के निर्माण से अनेकों कॉलोनियों को दोबारा जन्म मिला है.