भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर-2019 का परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन होना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक राज्य के सभी 22 जिलों में ये प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय में ये प्रक्रिया 5 जनवरी तक पूरी की जाएगी. अन्य राज्य से सम्बन्धित परीक्षार्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर ये प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
22 जिलों में बनाए गए केंद्र
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षार्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर ये प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है. जिलों में बनाए गए केन्द्रों की सूची और जिन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होनी है उनकी सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम का किया विरोध, यात्रियों को हुई परेशानी
वैरिफिकेशन नहीं हुई, तो नहीं आएगा परिणाम
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि केवल सूची में दिए गए अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों द्वारा ही ये प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी इसके लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो परीक्षार्थी इन तिथियों में ये प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.