भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पुख्ता तैयारी कर ली है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल ने वीरवार को बोर्ड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एचटेट परीक्षा के संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए. बोर्ड सचिव ने बताया कि एचटेट परीक्षा में कुल दो लाख 52 हजार 28 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जिनके लिए 408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
2 दिसंबर शनिवार को लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शाम के सत्र में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक संचालित होगी. जिसमें 260 परीक्षा केंद्रों पर 76 हजार 339 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसके बाद तीन दिसंबर रविवार को सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में 408 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 21 हजार 574 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. वहीं शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 188 परीक्षा केंद्रों पर 54 हजार 115 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे.
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 172 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी/कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है. पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है.
परीक्षा के दौरान बोर्ड की पैनी निगाहें प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के माध्यम से लगातार बनी रहेगी. सेंटर आने वाले अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी तथा नकल में संलिप्तता पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा. बोर्ड सचिव ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी पर पाबंदी होगी.
इसके अलावा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री प्राप्त होती है, जिसका प्रयोग अनुचित साधन के रूप में किया जा सकता है, तो उस अवस्था में उसका यूएमसी दर्ज किया जाएगा तथा केंद्र अधीक्षक के माध्यम से एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी. अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी. सिख व ईसाई अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सिविल सर्विस के लिए HPSC ने मांगे ऑनलाइन आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेंगे 6 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, सोनीपत में बनेंगे 2 नए पुलिस स्टेशन