भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-21 से कक्षा नौंवी और दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 और 2 एवं कक्षा 11वीं 12वीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1 और 2 संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो गुरूकुल या संस्कृत महाविद्यालय ये परीक्षा दिलवाना चाहते है. उनके लिए पूर्व मध्यमा भाग-1 और 2 के लिए 25 हजार रूपये मान्यता शुल्क वही उत्तर मध्यमा भाग-1 और 2 के लिए 30 हजार रूपये मान्यता शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें:भिवानी: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा लेवल-1 एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध
उन्होंने बताया की जो गुरूकुल या संस्कृत महाविद्यालय बोर्ड कार्यालय से मान्यता प्राप्त करना चाहते है. वे बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर शुल्क सहित 10 से 31 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.