ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 550 स्कूलों के हजारों छात्रों के रोके एडमिट कार्ड - haryana news in hindi

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जुर्माना राशि ना भरने के कारण 550 प्राइवेट स्कूलों हज़ारों छात्रों के एडमिट कार्ड रोक दिए.

भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 550 स्कूलों के हज़ारों छात्रो के रोके एडमिट कार्ड
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 5:23 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऐसे 550 स्कूलों के एडमिट कार्ड रोक लिए है. जिन स्कूलों ने बोर्ड द्वारा लागये गए जुर्माने को नही भरा है. गोरतलब है की बोर्ड ने ऐसे 913 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगया था. जिन्होंने बोर्ड द्वारा लगाई गई ड्यूटी नही दी थी. ये राशि 6000 रुपये प्रति स्कूल थी. आज 384 स्कूलों ने जुर्माना राशि भर दी है. अब बोर्ड ने सख्त लहजे में कहा है कि जो स्कूल जुर्माना राशि नही भरेगा उन स्कूलों को एडमिट कार्ड नही दिये जायेंगे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हजारों स्कूलों के एडमिट कार्ड रोक लिए है. हालांकि बोर्ड ने उनके रोल नम्बर जारी कर दिए है. एडमिट कार्ड के बिना बच्चे परीक्षा नही दे पाएंगे. बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड ने ऐसे स्कूलों के एडमिट कार्ड का पोर्टल बंद कर दिया है. जब तक जुरमाना राशि नही भरेंगे पोर्टल नही चलेगा.बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है जुर्माना राशि के लिए किसी को बोर्ड में आने की जरूरत नही है. वे स्कूल ऑनलाइन ही अपनी राशि भर सकते है. इसके लिए बोर्ड ने खाता संख्या जारी कर दी है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 550 स्कूलों के हज़ारों छात्रो के रोके एडमिट कार्ड, देखें वीडियो

बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि ऐसे स्कूलों को साफ कहा गया है कि वे जुर्माना राशि भरते ही 1 घंटे में ही एडमिट कार्ड ले सकते हैं. चेयरमैन ने कहा कि प्राइवेट स्कूल बोर्ड पर अन्यथा आरोप लगा रहे हैं कि बच्चों के सेंटर दूसरे गांव में दिए हैं जबकि स्कूलों की ऑप्शन के हिसाब से ही सेंटर दिए गए हैं.

'नहीं देगें प्राइवेट स्कूलों में सेंटर'

गत दिवस बोर्ड और निजी स्कूलों में इसी बात पर ही ठन गई थी. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बोर्ड को ज्ञापन भी दिया था. बैठक में बोर्ड और निजी स्कूल आमने सामने हो गए थे. बोर्ड ने साफ तौर पर कहा था वे झुकने वाले नहीं है. वही निजी स्कूल संचालकों के प्रदेश सचिव रामअवतार शर्मा ने कहा था कि अगर बोर्ड अड़ा रहा तो वे भी परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों में सेंटर नही देंगे. वही चेयरमैन ने आज साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसा होगा तो बोर्ड का काम केवल परिक्षा लेना है सेंटर नही देंगे तो परीक्षा में दिक्कत उन्हीं के बच्चो को ही होगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए 31 मार्च तक अध्यापकों और छात्रों की एक्टिविटी बंद

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऐसे 550 स्कूलों के एडमिट कार्ड रोक लिए है. जिन स्कूलों ने बोर्ड द्वारा लागये गए जुर्माने को नही भरा है. गोरतलब है की बोर्ड ने ऐसे 913 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगया था. जिन्होंने बोर्ड द्वारा लगाई गई ड्यूटी नही दी थी. ये राशि 6000 रुपये प्रति स्कूल थी. आज 384 स्कूलों ने जुर्माना राशि भर दी है. अब बोर्ड ने सख्त लहजे में कहा है कि जो स्कूल जुर्माना राशि नही भरेगा उन स्कूलों को एडमिट कार्ड नही दिये जायेंगे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हजारों स्कूलों के एडमिट कार्ड रोक लिए है. हालांकि बोर्ड ने उनके रोल नम्बर जारी कर दिए है. एडमिट कार्ड के बिना बच्चे परीक्षा नही दे पाएंगे. बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड ने ऐसे स्कूलों के एडमिट कार्ड का पोर्टल बंद कर दिया है. जब तक जुरमाना राशि नही भरेंगे पोर्टल नही चलेगा.बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है जुर्माना राशि के लिए किसी को बोर्ड में आने की जरूरत नही है. वे स्कूल ऑनलाइन ही अपनी राशि भर सकते है. इसके लिए बोर्ड ने खाता संख्या जारी कर दी है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 550 स्कूलों के हज़ारों छात्रो के रोके एडमिट कार्ड, देखें वीडियो

बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि ऐसे स्कूलों को साफ कहा गया है कि वे जुर्माना राशि भरते ही 1 घंटे में ही एडमिट कार्ड ले सकते हैं. चेयरमैन ने कहा कि प्राइवेट स्कूल बोर्ड पर अन्यथा आरोप लगा रहे हैं कि बच्चों के सेंटर दूसरे गांव में दिए हैं जबकि स्कूलों की ऑप्शन के हिसाब से ही सेंटर दिए गए हैं.

'नहीं देगें प्राइवेट स्कूलों में सेंटर'

गत दिवस बोर्ड और निजी स्कूलों में इसी बात पर ही ठन गई थी. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बोर्ड को ज्ञापन भी दिया था. बैठक में बोर्ड और निजी स्कूल आमने सामने हो गए थे. बोर्ड ने साफ तौर पर कहा था वे झुकने वाले नहीं है. वही निजी स्कूल संचालकों के प्रदेश सचिव रामअवतार शर्मा ने कहा था कि अगर बोर्ड अड़ा रहा तो वे भी परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों में सेंटर नही देंगे. वही चेयरमैन ने आज साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसा होगा तो बोर्ड का काम केवल परिक्षा लेना है सेंटर नही देंगे तो परीक्षा में दिक्कत उन्हीं के बच्चो को ही होगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए 31 मार्च तक अध्यापकों और छात्रों की एक्टिविटी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.