भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों (Haryana School Education Board) के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 24 या 25 जनवरी को एचटेट परीक्षा परिणाम (HTET Exam Result) जारी करने वाला है. इसके संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी दी है. गौरतलब है कि 24 या 25 जनवरी को हरियाणा के 1 लाख 83 हजार 951 लोगों के भविष्य का फैसला होने वाला है.
डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में करीब दो लाख भावी अध्यापकों के भविष्य का फैसला 24 या 25 जनवरी को होगा, यानी एचटेट का रिजल्ट 24 या 25 जनवरी को आएगा. बता दें कि 18 व 19 दिसंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 951 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरकर परीक्षा दी (htet exam in haryana) थी. जिसके बाद से सभी अभ्यर्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें- रिजल्ट से पहले HTET परीक्षार्थियों का होगा आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
गौरतलब है कि हर जिला स्तर पर आयोजित हुई इस परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 951 अभ्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें पूरे प्रदेश में 651 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. साथ ही सरकार और प्रशासन ने परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सुचारू व्यवस्था की थी. वहीं अब परीक्षा परिणाम का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 20 से 23 जनवरी तक सभी अभ्यार्थियों की हाईकोर्ट के निर्देश पर एचटेट परीक्षार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कोई भी अभ्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी जिले में वेरीफीकेशन करवा सकता है. बायोमेट्रिक वेरीफीकेशन (iris biometric verification of HTET candidates) पूरा होते ही मंगलवार या बुधवार यानी 24 या 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान नकल करते सीसीटीवी में कैद अभ्यार्थियों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा में नकल करने वालों की बोर्ड मुख्यालय पर होगी व्यक्तिगत सुनवाई
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP