ETV Bharat / state

HTET अभ्यर्थी इस तारीख से पहले जरूर करवाएं IRIS बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन

हरियाणा बोर्ड ने एचटेट अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (HTET exam IRIS biometric verification) का अंतिम अवसर दिया है. बोर्ड ने निर्धारित तिथि से पहले सभी अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन प्रकिया पूरी करने को कहा है.

HTET exam IRIS biometric verification
HTET अभ्यर्थी इस तारीख से पहले जरूर करवाएं IRIS बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 4:45 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता ( HTET ) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा के परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरांत अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है. जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरएलवी है. ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन को पूर्ण करने के लिए 19 से 23 जून तक का अंतिम अवसर दिया जा रहा है.


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम 19 दिसंबर-2022 को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर तथा परीक्षा परिणाम घोषणा उपरांत 22 व 23 दिसंबर एवं 30 जनवरी व 31 जनवरी को आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के अवसर प्रदान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा

कुछ अभ्यर्थियों ने इन निर्धारित तिथियों में अपनी वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी. जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अभी भी आरएलवी है. उन्होंनेे बताया कि अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थी 19 से 23 जून को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहुंचकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूलों में मिलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा, छात्राओं को देंगे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि वैरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. (प्रेस नोट)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता ( HTET ) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा के परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरांत अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है. जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरएलवी है. ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन को पूर्ण करने के लिए 19 से 23 जून तक का अंतिम अवसर दिया जा रहा है.


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम 19 दिसंबर-2022 को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर तथा परीक्षा परिणाम घोषणा उपरांत 22 व 23 दिसंबर एवं 30 जनवरी व 31 जनवरी को आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के अवसर प्रदान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा

कुछ अभ्यर्थियों ने इन निर्धारित तिथियों में अपनी वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी. जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अभी भी आरएलवी है. उन्होंनेे बताया कि अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थी 19 से 23 जून को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहुंचकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूलों में मिलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा, छात्राओं को देंगे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि वैरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. (प्रेस नोट)

Last Updated : Jun 2, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.