भिवानी: प्रदेश सरकार की ओर से हर बार रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर करने का तोहफा दिया जाता है, ताकि बहनें दूर-दराज रहने वाले अपने भाईयों की कलाई पर भाई-बहन के प्यार की प्रतीक राखी बांध सकें, लेकिन अबकी बार प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को ये तोहफा नहीं मिलेगा और इसका कारण कोरोना महामारी है.
कोरोना का कहर अबकी बार रक्षाबंधन पर्व पर भी पड़ रहा है. कोरोना के चलते यातायात मुख्यालय ने आदेश दिए है कि महिलाओं को हरियाणा रोडवेज विभाग की मुफ्त यात्रा सेवा नहीं मिलेगी, ताकि रोडवेज की बसों में भीड़ न बढ़े और कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी न बनें.
ये भी पढ़िए: ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों में बढ़ रही फोन की लत, अभिभावक ऐसे रख सकते हैं बच्चों का ख्याल
इस बारे में भिवानी डिपो के यातायात प्रबंधक भरत परमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों में ये कहा गया है कि अबकी बार रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसका कारण कोरोना के चलते भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है.
हुड्डा सरकार ने शुरू की थी रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज में फ्री सेवा शुरू की थी. जिसमें महिलाओं के साथ छोटे बच्चों को भी बस में फ्री सफर कराया जाता था. वहीं इस बार रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को इस सेवा से वंचित रखा जा रहा है.