ETV Bharat / state

भिवानी: हरियाणा रोडवेज की नकली बस इम्पाउंड, क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान कूट रहा था चांदी - हरियाणा रोडवेज की नकली बस

बस चालक ने भिवानी में क्लर्क परीक्षा के कारण हरियाणा रोडवेज की बसों के रुप में नकली बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही गैर कानूनी तरीके से पैसे कमाए जा रहे है. इन सभी बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रोडवेज की नकली बस
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 3:13 PM IST

भिवानी: HSSC की प्रदेश भर में ली जा रही क्लर्क की परीक्षा को कुछ लोगों ने चांदी कूटने का ज़रिया बना लिया है. ताजा उदाहरण भिवानी में देखने को मिला, जहां एक बस को रोडवेज यानि सरकारी बस का रूप देकर क्लर्क के परीक्षार्थियों से गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाकर लूट की जा रही थी. सरकारी बस का रूप देकर अवैध तरीके से सवारी ढोने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने बस को इम्पाउंड कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें प्रदेश भर में HSSC (हरियाणा स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन) द्वारा तीन दिन तक क्लर्क की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इस परीक्षा में लाखों बच्चों को एक ज़िले से दूसरे ज़िले में जाना पड़ रहा है.

'नकली' बसों का हो रहा है इस्तेमाल, देखें वीडियो

भीड़ के चलते आलम ये है कि बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. इसी भीड़ और परेशानी को देखकर कुछ बस चालकों ने इसे पैसे कमाने का धंधा बना लिया और वो भी गैरकानूनी तरीके से. ऐसी ही एक बस को भिवानी में टीएम भरत सिंह परमार ने इम्पाउंड किया है.

'गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाए'

टीएम भरत सिंह परमार ने बताया कि इस बस को रोडवेज बस का लुक दिया गया और भिवानी का नंबर लिखा हुआ है. जो कि ऐसा नंबर भिवानी रोडवेज को जारी नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि बस चालकों ने क्लर्क की परीक्षा की भीड़ का फायदा उठाया. जिससे ये लोग सवारी लेकर गैरकानूनी तरीके से पैसे कमा सकें. भरत सिंह परमार ले कहा कि बस चालक के पास कोई काग़ज़ात भी नहीं मिले. साथ ही इन सभी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- भिवानी: HSSC परीक्षा के दौरान बस सर्विस को लेकर जमकर मचा हंगामा

भिवानी: HSSC की प्रदेश भर में ली जा रही क्लर्क की परीक्षा को कुछ लोगों ने चांदी कूटने का ज़रिया बना लिया है. ताजा उदाहरण भिवानी में देखने को मिला, जहां एक बस को रोडवेज यानि सरकारी बस का रूप देकर क्लर्क के परीक्षार्थियों से गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाकर लूट की जा रही थी. सरकारी बस का रूप देकर अवैध तरीके से सवारी ढोने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने बस को इम्पाउंड कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें प्रदेश भर में HSSC (हरियाणा स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन) द्वारा तीन दिन तक क्लर्क की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इस परीक्षा में लाखों बच्चों को एक ज़िले से दूसरे ज़िले में जाना पड़ रहा है.

'नकली' बसों का हो रहा है इस्तेमाल, देखें वीडियो

भीड़ के चलते आलम ये है कि बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. इसी भीड़ और परेशानी को देखकर कुछ बस चालकों ने इसे पैसे कमाने का धंधा बना लिया और वो भी गैरकानूनी तरीके से. ऐसी ही एक बस को भिवानी में टीएम भरत सिंह परमार ने इम्पाउंड किया है.

'गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाए'

टीएम भरत सिंह परमार ने बताया कि इस बस को रोडवेज बस का लुक दिया गया और भिवानी का नंबर लिखा हुआ है. जो कि ऐसा नंबर भिवानी रोडवेज को जारी नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि बस चालकों ने क्लर्क की परीक्षा की भीड़ का फायदा उठाया. जिससे ये लोग सवारी लेकर गैरकानूनी तरीके से पैसे कमा सकें. भरत सिंह परमार ले कहा कि बस चालक के पास कोई काग़ज़ात भी नहीं मिले. साथ ही इन सभी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- भिवानी: HSSC परीक्षा के दौरान बस सर्विस को लेकर जमकर मचा हंगामा

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 23 सितंबर।
पैसे जुटाने का जुगाड़ बनी क्लर्क की परीक्षा
रोडवेज की नक़ल कर लूट रहे थे चाँदी
पकड़े जाने पर चालक ने दी किलोमीटर स्कीम का हवाला
क्लर्क की परीक्षा में हो रही भीड़ का उठाया जा रहा था फ़ायदा
अधिकारी बोले, किलोमीटर स्कीम के परमिट रद्द हो चुके
पलवल, भिवानी व गुरुग्राम के चक्कर लगा रही बस एम्पाउंड
    HSSC द्वारा प्रदेश भर में ली जा रही क्लर्क की परीक्षा को कुछ लोगों ने चाँदी कूटने का ज़रिया बना लिया हैं। ताज़ा उदाहरण भिवानी में देखने को मिला जहाँ एक बस को रोडवेज यानि सरकारी बस का रूप देकर क्लर्क के परीक्षार्थियों से चाँदी लूट रही थी। सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने बस को एम्पाऊंड कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैBody:        बता दें प्रदेश भर में HSSC (हरियाणा स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन) द्वारा पूरे प्रदेश में तीन दिन तक क्लर्क की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में लाखों बच्चों को एक ज़िला से दूसरे ज़िला में जाना पड़ रहा है। भीड़ के चलते आलम ये है कि बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसी भीड़ व परेशानी को देख कुछ बस चालकों ने इसे पैसे कमाने का धंधा बना लिया और वो भी गेरकानूनी तरीक़े से। ऐसी ही एक बस को भिवानी में टीएम भरत सिंह परमार ने एम्पाउंड किया है। Conclusion:   टीएम भरत सिंह परमार ने बताया कि इस बस को रोडवेज बस का लुक दिया गया और भिवानी का नंबर लिखा हुआ है। जो की ऐसा नंबर भिवानी रोडवेज को जारी नहीं है। उन्होंने बताया कि बस चालक के पास कोई काग़ज़ात भी नहीं मिले।
Byte : टीएम भरत सिंह परमार
Last Updated : Sep 23, 2019, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.