भिवानी: दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव जोरशोर से लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अब आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा (Aam Aadmi Party Tiranga Yatra) निकालने जा रही है. इसका आगाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 8 जून को जींद से करेंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी अपने दिल्ली मॉडल के दम पर सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में AAP 8 जून को जींद से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तानी ने भिवानी में प्रेस वार्ता करके तिरंगा यात्रा की जानकारी दी. इस तिरंगा यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस तिरंगा यात्रा में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को कहा चमगादड़, चेचेर भाई और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर दिया ये बड़ा बयान
पवन हिंदुस्तानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब में अपनी सरकार बनाई है. पार्टी के संसद में 11 सदस्य भी हैं. इनमें एक लोकसभा व 10 राज्यसभा में है. साथ ही मात्र 6 महीने के प्रयासों में गुजरात में भी कड़ी चुनौती पेश की और 5 सीटें जीतने के साथ ही विधानसभा चुनाव में करीब 41 लाख वोट हासिल किये.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी वही प्रदर्शन दोहरायेंगे. पवन हिंदुस्तानी ने कहा कि आम आदमी बीजेपी से तंग आ चुका है और अब बदलाव चाहता है. इसीलिए 8 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा सहित अनेक नेता तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. ऐसे में हरियाणा में सियासी सरगर्मियां अब तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अभी से ही चुनाव जीतने के लिए तमाम दांव आजमाने में लगे हैं. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार है. इस समय सीएम मनोहर लाल खुद जनता के बीच मैदान में उतर चुके हैं. जहां सीएम जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अपना लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता का मामला: रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, CM मनोहर लाल पर साधा निशाना