भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी हर साल प्रदेश भर के करीब 8 लाख बच्चों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराता है. इस बार 7 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में 1728 परीक्षा केंद्रों पर 7 लाख 65 हजार 549 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा करवाने के लिए 22 हजार 464 सुपरवाइजर, 1728 केंद्र अधीक्षक और 356 उड़न दस्ते तैनात किए. बावजूद इसके इस बार प्रदेश भर में नकल के 4471 केस दर्ज किए गए. वहीं ड्यूटी में कोताही करने पर 108 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई. 99 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटाया गया.
इतनी बड़ी संख्या में नकल होने पर भी इस बार शिक्षा बोर्ड के लिए परीक्षाएं संतोषजनक रही. इस बार नकल का आंकड़ा पिछले 3 सालों की तुलना में काफी कम रहा है. शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि साल 2017 में नकल के कुल मामले 5265, साल 2018 में 5098 और इस बार 4471 मामले दर्ज किए गए हैं.
जिला स्तर पर हर बार की तरह सबसे ज्यादा नकल करने वाले जिले में मेवात जिला शामिल है. सबसे कम नकल इस बार पंचकूला जिले में हुई हैं. उन्होंने बताया कि नकल कम होने का कारण सामाजिक चेतना व पंचायतों का सहयोग है.
हर साल पर देश भर में करीब 8 लाख बच्चों के भविष्य का आकलन करने वाले हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड को इस बार नकल पर नकेल लगाने में काफी हद तक कामयाबी मिली. शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इस बार पिछले 3 सालों के मुकाबले काफी कम नकल हो पाई है.