भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं (haryana board exam 2022) आज यानि 30 मार्च से शुरू हो गई हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर सख्त हो गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 77 स्कूलों के पर्यवेक्षक तथा केंद्र अधीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. जिनके खिलाफ सो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं.
बता दें कि आज से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं. वहीं गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2022: बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
हरियाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव यानि Multiple Choice type Questions (MCQ) सवाल होंगे और 40 नंबर के सब्जेक्टिव होंगे. बोर्ड परीक्षा सेंटर में एंट्री के लिए सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ आधार कार्ड या स्कूल का आई कार्ड लाना अनिवार्य है. हरियाणा बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सभी जिलों के केंद्रों पर पुलिस गार्ड, एसटीएफ (STF) और आरएएफ (RAF) की टीम मौजूद रहेंगी. एग्जाम हॉल में छात्रों को मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाने की मनाही रखी गई है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का कोविड वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP