ETV Bharat / state

'हरियाणा बोर्ड के सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित'

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 प्रतिशत और सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 प्रतिशत रहा. पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 62.90 रहा.

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:21 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse/default.aspx पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया:

क्लिक कर वीडियो देखें

सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 20 हजार 296 परीक्षार्थी बैठे थे
  • 9 हजार 902 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 42 हजार 652 परीक्षार्थी बैठे थे.
  • 23 हजार 993 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

यह भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

डॉ. सिंह ने बताया कि पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 62.90 रहा. इस परीक्षा में 2321 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1460 उत्तीर्ण हुए.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की पुन: जांच, निर्धारित शुल्क देकर, परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर ऑनलाईन आवेदन करके करा सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse/default.aspx पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने क्रमवार ढंग से परीक्षा का लेखा-जोखा प्रेस वार्ता में साझा किया:

क्लिक कर वीडियो देखें

सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 20 हजार 296 परीक्षार्थी बैठे थे
  • 9 हजार 902 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 फीसदी रहा:

  • पूरक परीक्षा में 42 हजार 652 परीक्षार्थी बैठे थे.
  • 23 हजार 993 उत्तीर्ण हुए.
  • 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है.

इसके अलावा अतिरिक्त विषय में शामिल हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही.

यह भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

डॉ. सिंह ने बताया कि पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 62.90 रहा. इस परीक्षा में 2321 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1460 उत्तीर्ण हुए.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की पुन: जांच, निर्धारित शुल्क देकर, परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर ऑनलाईन आवेदन करके करा सकते हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 27 जुलाई।
रिकार्ड समय में घोषित बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का परिणाम
सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 प्रतिशत
सीनियर सैकेण्डरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 प्रतिशत
पहली बार आईटीआई डिप्लोमा पास परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत रहा 62.90
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वैबसाईट पर देखा जा सकता है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने शनिवार को भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। चेयरमैन ने बताया कि सैकेडरी एवं सीनियर सैकेडरी की पूरक परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को तथा परीक्षा परिणाम जुलाई माह की 27 तारीख को घोषित (14 दिनों में) करके रिकार्ड बनाया है।
Body:चेयरमैन ने बताया कि सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 48.79 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 20 हजार 296 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 9 हजार 902 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 9 हजार 074 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इसके अलावा अतिरिक्त विषय में प्रविष्ठ हुए 1507 परीक्षार्थियों में से 1275 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 84.61 रही।
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 56.25 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 42 हजार 652 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 23 हजार 993 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 12 हजार 162 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इसके अलावा अतिरिक्त विषय में प्रविष्ठ हुए 5 हजार 312 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 470 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.50 रही।
Conclusion: डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम बार आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जिन्होंने सीनियर सैकेण्डरी के समकक्ष होने हेतु हिंदी या अंग्रेजी भाषा अतिरिक्त विषय के रूप में दी है उनकी पास प्रतिशतता 62.90 रही। इस परीक्षा में 2321 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1460 उत्तीर्ण हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच-पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
बाईट : डॉ. जगबीर सिंह चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.