भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए बाहरी और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा (deled practical exam 2022) के मूल्यांकन अंक सभी संस्थानों से ऑनलाइन भरवाने के आदेश दिए हैं. इसके लिए 6 से 13 अगस्त तक की तिथियां निर्धारित की गई हैं. ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने दी.
उन्होंने कहा कि डीएलएड परीक्षा जुलाई 2022 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाइन 6 से 13 अगस्त तक भरे जाने हैं. सभी संस्थाएं प्रथम वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं द्वितीय वर्ष 2019, 2020 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षकों के माध्यम से संबन्धित शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की बाह्य परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी. आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑबजर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी संस्थाएं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारति शेड्यूल में संचालित करवाएं व ऑनलाइन अंक भरने, ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.