भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2021 के लिए मिडल, सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेण्डरी स्तर के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए फीस और आवेदन फार्म प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल, सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी स्तर के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय बिना विलंब शुल्क सहित 11 दिसंबर से 21 दिसंबर और पांच हजार रूपये विलंब शुल्क सहित 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो विद्यालय मिडल और सैकेण्डरी स्थाई मान्यता प्राप्त है और सीनियर सैकेण्डरी अस्थाई मान्यता प्राप्त है, मिडल और सैकेण्डरी स्थाई स्तर तक के विद्यालयों द्वारा दो हजार रूपये शुल्क जमा करवा दिया गया हैं, तो ऐसे विद्यालयों द्वारा 6 हजार रूपये शुल्क और जमा करवाना होगा.
ये भी पढ़ें:वीरवार को भिवानी में कोरोना के 26 नए मरीज मिले, 28 हुए ठीक
उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय मिडल, सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी कक्षा तक अस्थाई मान्यता प्राप्त हैं. तो ऐसे विद्यालयों द्वारा 8 हजार रूपये शुल्क जमा करवाना जाना होगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन फार्म और शुल्क ऑनलाईन स्वीकार नहीं किया जायेगा.