ETV Bharat / state

किसानों को यंत्रों के लिए अनुदान प्रक्रिया तेज, विभाग ने शुरू किया फिजिकल वेरिफिकेशन - फिजिकल वेरिफिकेशन कृषि यंत्र

विभाग ने लेजर लैंड लेवलर को छोड़कर अन्य सभी कृषि यंत्रों के आवेदित किसानों को अनुदान का लाभ देने का फैसला लिया है, जबकि पिछले वर्षों में लाभार्थियों का चयन ड्रॉ/लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता था.

Grants to farmers for processing of equipment accelerate, department starts physical verification
किसानों को यंत्रों के लिए अनुदान प्रक्रिया तेज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:21 PM IST

भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समाम स्कीम के तहत जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदे गए हैं, उनका खंड स्तर पर फीजिकल वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. भिवानी एसडीएम महेश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते खंड स्तर पर अलग-अलग जगहों पर 30 से 40 किसानों की मशीनें चैक की जा रही हैं.

एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है. इससे किसानों के हित अनेक योजनाएं क्रियान्वित करने में सरकार को सहायता मिलती है. उन्होंने किसानों से समय रहते अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है ताकि अनुदान की राशि उनके खातों में डाली जा सके. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान योजनाओं का लाभ उठा सकें.

लेजर लैंड लेवलर को छोड़ सभी यंत्रों के लिए मिलेगा अनुदान

इस दौरान सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने एसडीएम को बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 दौरान लेजर लैंड लेवलर को छोड़कर अन्य सभी कृषि यंत्रों के आवेदित किसानों को अनुदान का लाभ देने का फैसला लिया है, जबकि पिछले वर्षों में लाभार्थियों का चयन ड्रॉ/लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला के किसानों द्वारा अधिकृत विक्रताओं से 1205 कृषि यंत्र खरीदकर विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड करवाए गए हैं.

सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी राशि

उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन होने के उपरांत अनुदान राशि सीधे किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय टोकन मनी जमा करवाई थी, उनके पैसे वापस किए जा चुके हैं. अगर किसी किसान को टोकन मनी वापस उनके बैंक खाते में नहीं पहुंची है, तो वे किसान अपने बैंक खाते की कॉपी पूरी करवाकर सहायक अभियंता, पुरानी कचहरी, भिवानी में संपर्क करें.

ये भी पढ़िए: राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समाम स्कीम के तहत जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदे गए हैं, उनका खंड स्तर पर फीजिकल वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. भिवानी एसडीएम महेश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते खंड स्तर पर अलग-अलग जगहों पर 30 से 40 किसानों की मशीनें चैक की जा रही हैं.

एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है. इससे किसानों के हित अनेक योजनाएं क्रियान्वित करने में सरकार को सहायता मिलती है. उन्होंने किसानों से समय रहते अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है ताकि अनुदान की राशि उनके खातों में डाली जा सके. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान योजनाओं का लाभ उठा सकें.

लेजर लैंड लेवलर को छोड़ सभी यंत्रों के लिए मिलेगा अनुदान

इस दौरान सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने एसडीएम को बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 दौरान लेजर लैंड लेवलर को छोड़कर अन्य सभी कृषि यंत्रों के आवेदित किसानों को अनुदान का लाभ देने का फैसला लिया है, जबकि पिछले वर्षों में लाभार्थियों का चयन ड्रॉ/लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला के किसानों द्वारा अधिकृत विक्रताओं से 1205 कृषि यंत्र खरीदकर विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड करवाए गए हैं.

सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी राशि

उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन होने के उपरांत अनुदान राशि सीधे किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय टोकन मनी जमा करवाई थी, उनके पैसे वापस किए जा चुके हैं. अगर किसी किसान को टोकन मनी वापस उनके बैंक खाते में नहीं पहुंची है, तो वे किसान अपने बैंक खाते की कॉपी पूरी करवाकर सहायक अभियंता, पुरानी कचहरी, भिवानी में संपर्क करें.

ये भी पढ़िए: राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.