भिवानी: देशभर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत भिवानी जिले के भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, एनसीसी और महिला पुलिस के 300 जवानों ने हिस्सा लिया. वही डंबल, पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिले के विभिन्न स्कूलों के 2000 बच्चों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई.
भिवानी के भीम स्टेडियम में 70 में गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल झंडा फहराएंगे. गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्य अतिथि होंगे. वहीं जींद में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.
फुल ड्रेस रिहर्सल
भिवानी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड, मार्च पास्ट, डंबल पीटी शो सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों के विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन किया गया. 26 जनवरी 1950 का को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसी खुशी में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाने की परंपरा हमारे देश में लागू है. 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर आज सुरक्षा बल, स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी तथा फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया.
ये भी पढे़ं:- शासन का बाईबल, गीता और कुरान है 'संविधान' - वी. के. अग्निहोत्री
छात्रों ने लिया हिस्सा
वहीं स्कूली छात्राओं पलक और गरिमा ने कहा कि उन्हें फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लेकर बहुत गौरव महसूस हो रहा है. इसका प्रदर्शन में 26 जनवरी को जिले के सभी निवासियों के सामने कर पाएंगे उन्हें खुशी है कि 71 वें गणतंत्र दिवस में उन्हें भाग लेने का वे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला है.