भिवानी: कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ काफी तीखे तेवर में दिख रहे हैं. उन्होंने गुलाम नबी आजाद को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी के पद से हटाए जाने पर कहा कि एक गुलाम गया तो दूसरा गुलाम आ गया है. जब तक ऐसी गुलामी से मुक्ति नहीं मिलेगी, वे कांग्रेस के बारे में सोच भी नहीं सकते. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह विवेक बंसल को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बना गया है.
तंवर से पूछा गया कि क्या वे दोबारा कांग्रेस में आने वाले हैं? तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच साल आठ महीने तक प्रदेश में जनहित की बात की और लाठी-डंडे सहन किए. उसका इनाम उन्हें ये मिला. फिलहाल नहीं सोच रहे कि ऐसी पार्टी में जाएं. तंवर ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही अनेक राज्यों में पार्टी का जनाधार खत्म हुआ है और सरकार भी चली गई.
पत्रकारों ने पूछा कि आपने विधानसभा चुनाव में जेजेपी को समर्थन दिया था, तो उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनहित की बात करने वाली पार्टी को समर्थन देने का था. अगर उस पार्टी ने भी जनविरोधी कार्य किया है, तो जनता उन्हें भी जवाब देगी.
ये भी पढ़ें:-किसानों के प्रदर्शन पर गृह विभाग ने जारी किया अलर्ट, हाइवे को जाम से रोकने के आदेश
साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए तंवर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते देश के हालात खराब हैं. पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कृषि उद्योग, अर्थव्यवस्था और आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. आम आदमी हर कदम पर परेशानी झेल रहा है. सत्ता और विपक्ष दोनों अपनी जिम्मेवारियों से दूर भाग रहे हैं.