ETV Bharat / state

सीमा पर देश की रक्षा करेगी भिवानी की बेटी, असम राइफल्स में हुआ चयन

अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगाड़िया का असम राइफल्स में चयन हुआ. 18 सितंबर को असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करेंगी.

अलखपुरा गांव की पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में चयन हुआ
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 8:55 PM IST

भिवानी: अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगाड़िया का असम राइफल्स में चयन हुआ. पूजा बगड़िया का असम राइफल्स में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है. 18 सितंबर को असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करेंगी.

इसके अलावा पहले से भी कई लड़कियां हैं कार्यरत

आपको बता दें कि अलखपुरा गांव से पहले भी 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है. इस गांव की की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं. ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रौशन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में हुई मूसलाधार बारिश, ग्रीन फील्ड अंडरपास में 5 फुट पानी भरा

भिवानी: अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगाड़िया का असम राइफल्स में चयन हुआ. पूजा बगड़िया का असम राइफल्स में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है. 18 सितंबर को असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करेंगी.

इसके अलावा पहले से भी कई लड़कियां हैं कार्यरत

आपको बता दें कि अलखपुरा गांव से पहले भी 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है. इस गांव की की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं. ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रौशन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में हुई मूसलाधार बारिश, ग्रीन फील्ड अंडरपास में 5 फुट पानी भरा

Intro:अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ देश सेवा व रक्षा में भी अव्वल
गांव की बेटी पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में हुआ चयन
भिवानी, 4 अगस्त : गांव अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ-साथ अब देश सेवा व रक्षा में भी आगे आने लगी है। यहां की 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है। इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए हालही में गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगडिय़ा का भी असम राईफल में चयन हुआ है। वे 18 सितंबर को असम राईफल में कांस्टेबल के पद पर ज्वाईंन करेंगी। पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाडिय़ों में काफी खुशी का माहौल है। रविवार को सभी खिलाडिय़ों ने चयनित खिलाड़ी पूजा बगडिय़ों को बधाई दी और उनका मुंह भी मीठा करवाया। ध्यान रहे कि इससे पहले संजू यादव, कविता यादव, रविना यादव का रेलवे में लिपिक के पद पर चयन हो चुका है। ये तीनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों रेलवे में सेवा कर रही हैं। इसके अलावा मुनेश राव, पूनम शर्मा, मंजू कस्वा का सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पद पर चयन हो चुका है। इसके अलावा दीपिका समोता, ज्योति यादव व निशा बगडिया सीआरपीएफ में कार्यरत्त हैं। गांव अलखपुरा की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं। ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है। साथ-साथ इन बेटियों में भी अब देश भक्ति की भावना भी पनपने लगी है। इसी के चलते अब तक करीब 10 बेटियों का चयन हो चुका हैं। खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाने वाली अन्य बेटियों का भी कहना है कि वे भी अपनी सीनियर खिलाडिय़ों की तरह सेना में भर्ती होना चाहती है और देश की रक्षा व सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहेंगी। कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की खेलों के साथ-साथ सेना में भी जाने की रूचि है। इन बेटियों में देशभक्ति की भावना का जज्बा देखने को ही बनता है। उधर असम राईफल में चयन होने पर पूजा बगडिय़ा के पिता अनुप व मां सुदेश ने कहा कि उनकी बेटी के सेना में भर्ती होने से उन्हे काफी गर्व है। उनकी बेटी खेलों के साथ-साथ अब सेना में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
फोटो : पूजा बगडिय़ा।
Body:अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ देश सेवा व रक्षा में भी अव्वल
गांव की बेटी पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में हुआ चयन
भिवानी, 4 अगस्त : गांव अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ-साथ अब देश सेवा व रक्षा में भी आगे आने लगी है। यहां की 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है। इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए हालही में गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगडिय़ा का भी असम राईफल में चयन हुआ है। वे 18 सितंबर को असम राईफल में कांस्टेबल के पद पर ज्वाईंन करेंगी। पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाडिय़ों में काफी खुशी का माहौल है। रविवार को सभी खिलाडिय़ों ने चयनित खिलाड़ी पूजा बगडिय़ों को बधाई दी और उनका मुंह भी मीठा करवाया। ध्यान रहे कि इससे पहले संजू यादव, कविता यादव, रविना यादव का रेलवे में लिपिक के पद पर चयन हो चुका है। ये तीनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों रेलवे में सेवा कर रही हैं। इसके अलावा मुनेश राव, पूनम शर्मा, मंजू कस्वा का सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पद पर चयन हो चुका है। इसके अलावा दीपिका समोता, ज्योति यादव व निशा बगडिया सीआरपीएफ में कार्यरत्त हैं। गांव अलखपुरा की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं। ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है। साथ-साथ इन बेटियों में भी अब देश भक्ति की भावना भी पनपने लगी है। इसी के चलते अब तक करीब 10 बेटियों का चयन हो चुका हैं। खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाने वाली अन्य बेटियों का भी कहना है कि वे भी अपनी सीनियर खिलाडिय़ों की तरह सेना में भर्ती होना चाहती है और देश की रक्षा व सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहेंगी। कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की खेलों के साथ-साथ सेना में भी जाने की रूचि है। इन बेटियों में देशभक्ति की भावना का जज्बा देखने को ही बनता है। उधर असम राईफल में चयन होने पर पूजा बगडिय़ा के पिता अनुप व मां सुदेश ने कहा कि उनकी बेटी के सेना में भर्ती होने से उन्हे काफी गर्व है। उनकी बेटी खेलों के साथ-साथ अब सेना में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
फोटो : पूजा बगडिय़ा।
Conclusion:अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ देश सेवा व रक्षा में भी अव्वल
गांव की बेटी पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में हुआ चयन
भिवानी, 4 अगस्त : गांव अलखपुरा की बेटियां खेलों के साथ-साथ अब देश सेवा व रक्षा में भी आगे आने लगी है। यहां की 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है। इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए हालही में गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगडिय़ा का भी असम राईफल में चयन हुआ है। वे 18 सितंबर को असम राईफल में कांस्टेबल के पद पर ज्वाईंन करेंगी। पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाडिय़ों में काफी खुशी का माहौल है। रविवार को सभी खिलाडिय़ों ने चयनित खिलाड़ी पूजा बगडिय़ों को बधाई दी और उनका मुंह भी मीठा करवाया। ध्यान रहे कि इससे पहले संजू यादव, कविता यादव, रविना यादव का रेलवे में लिपिक के पद पर चयन हो चुका है। ये तीनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों रेलवे में सेवा कर रही हैं। इसके अलावा मुनेश राव, पूनम शर्मा, मंजू कस्वा का सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पद पर चयन हो चुका है। इसके अलावा दीपिका समोता, ज्योति यादव व निशा बगडिया सीआरपीएफ में कार्यरत्त हैं। गांव अलखपुरा की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं। ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है। साथ-साथ इन बेटियों में भी अब देश भक्ति की भावना भी पनपने लगी है। इसी के चलते अब तक करीब 10 बेटियों का चयन हो चुका हैं। खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाने वाली अन्य बेटियों का भी कहना है कि वे भी अपनी सीनियर खिलाडिय़ों की तरह सेना में भर्ती होना चाहती है और देश की रक्षा व सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहेंगी। कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की खेलों के साथ-साथ सेना में भी जाने की रूचि है। इन बेटियों में देशभक्ति की भावना का जज्बा देखने को ही बनता है। उधर असम राईफल में चयन होने पर पूजा बगडिय़ा के पिता अनुप व मां सुदेश ने कहा कि उनकी बेटी के सेना में भर्ती होने से उन्हे काफी गर्व है। उनकी बेटी खेलों के साथ-साथ अब सेना में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
फोटो : पूजा बगडिय़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.