भिवानी: जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जनवरी माह के दौरान एक राशन डिपू धारक की सप्लाई निलबिंत की वहीं दो डिपूधारकों की जमा प्रतिभूति राशि जब्त की गई है. जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दो लाख 34 हजार 162 शरानकार्ड धारकों को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए 461 दुकाने संचालित है, इनमें से 365 ग्रामीण क्षेत्र में और 96 शहरी क्षेत्र में सरकारी दुकानें हैं.
ये भी पढ़ें:सिरसा: राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य गिरफ्तार
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण समय पर करने के लिए राशन की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान राशन में किसी भी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: इंटरनेट बैन के कारण अब जनवरी का राशन 6 फरवरी तक ले सकते हैं
उन्होने बताया कि जिले में अनियमितता पाए जाने पर एक डिपूधारक की राशन सप्लाई निलम्बित की गई और दो डिपूधारकों की जमा प्रतिभूति राशि जब्त की गई है. इस तरह की कार्रवाई शहर में जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:फर्जी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने वालों का पुलिस ने किया पर्दाफाश