ETV Bharat / state

भिवानी: तीन साल से बंद पड़ी गौशाला में मृत मिली 5 गायें, लोगों में गुस्सा - मृत गायें

खेड़ा गांव में तीन साल से बंद पड़ी गौशाला में पांच गायें मृत पाई गईं. पुलिस ने पशु चिकित्सक की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तीन साल से बंद पड़ी गौशाला में पांच गायें मृत पाईं गईं
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 1:47 PM IST

भिवानी: खेड़ा गांव में तीन साल से बंद पड़े गौशाला में पांच गायें मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मौके पर से पुलिस को एक केमिकल की शीशी मिली है जिसे जांच के लिए मधुबन भेज दी.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

गांव के ही किसी व्यक्ति ने पशुबाड़े के पास बदबू महसूस की. जब वह बाड़े के अंदर गया तो अंदर गायों को मरा देख गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

जांच के दौरान गोरक्षा दल के सदस्यों को मौके पर एक केमिकल की शीशी भी मिली. पुलिस ने गोरक्षा दल के कार्यकर्ता सुनील परिहार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भिवानी: खेड़ा गांव में तीन साल से बंद पड़े गौशाला में पांच गायें मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मौके पर से पुलिस को एक केमिकल की शीशी मिली है जिसे जांच के लिए मधुबन भेज दी.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

गांव के ही किसी व्यक्ति ने पशुबाड़े के पास बदबू महसूस की. जब वह बाड़े के अंदर गया तो अंदर गायों को मरा देख गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

जांच के दौरान गोरक्षा दल के सदस्यों को मौके पर एक केमिकल की शीशी भी मिली. पुलिस ने गोरक्षा दल के कार्यकर्ता सुनील परिहार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:भिवानी : लोहारू हल्के के गांव खेड़ा में 3 साल से बंद पड़ी गोशाला में मृत मिली 5 गांय, सूचना के बाद पहुंचे गो रक्षा दल के सदस्यों में रोष, पुलिस ने पशु चिकित्सकों की तरफ से पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला, मौके पर पुलिस को मिली एक कैमिकल की शीशी, जांच के लिए मधुबन भेजी। Body:
Script- har_lru_01_cow murder_hrc10008
भिवानी : लोहारू हल्के के गांव खेड़ा में 3 साल से बंद पड़ी गोशाला में मृत मिली 5 गांय, सूचना के बाद पहुंचे गो रक्षा दल के सदस्यों में रोष, पुलिस ने पशु चिकित्सकों की तरफ से पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला, मौके पर पुलिस को मिली एक कैमिकल की शीशी, जांच के लिए मधुबन भेजी।
एंकर:- लोहारू हल्के के उपमंडल सिवानी के गांव खेड़ा में उस समय हडक़ंप मच गया जब बेसहारा पशुओं के लिए बनाए गए एक पशुबाड़े के कमरे में 5 गांय मृत अवस्था में मिली। सूचना के बाद गो रक्षा दल के कार्यकर्ता, ग्रामीणों के अलावा पशुपालन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान गो रक्षा दल के सदस्यों को एक शीशी भी मिली है जिसमें कैमिकल भरा हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने गायों को बेहोश करने के मकसद से इस कैमिकल का उपयोग किया होगा। पशुपालन विभाग ने बंद कमरों में मृत पड़े गायों को शवों को पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें जमीन मेें दफना दिया। पुलिस ने गोरक्षा दल के कार्यकर्ता सुनील परिहार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी/ओ 1:- जानकारी के मुताबिक उपमंडल प्रशासन ने सिवानी क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की बढ़ती तादात से इलाके के लोगों को निजात दिलवाने के लिए खेड़ा गांव में एक पशुबाड़े का निर्माण करवाया था। यहां चारे और पानी की कमी की वजह से करीब 3 साल पहले प्रशासन ने इस पशुबाड़े को बंद करवा दिया था। बुधवार की सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति ने पशुबाड़े के पास बदबू महसूस की तो वह बाड़े के अंदर गया और एक कमरे में छह पशु उसे बंद मिले। इस दौरान एक पशु मौके से भाग गया जबकि शेष बचे पांच पशु मौत का शिकार हो चुके थे। उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना गांव के सरपंच प्रतिनिधी महेंद्र के अलावा गोरक्षा दल और पुलिस व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान गोरक्षा दल के सदस्यों को मौके पर एक कैमिकल की शीशी भी मिली है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि संबंधित शरारती तत्व ने गायों को बेहोशी की कोई दवाई पिलाई होगी।
वी/ओ 2:- पशुपालन विभाग की टीम ने शीशी को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए अपने कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए मधुबन स्थित लैब में जांच के लिए भेज दिया है। गोरक्ष दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पुलिस गोहत्या करने वाले शरारती तत्वों का सुराग लगाकर उन्हें सजा करवाए। इस बारे में थाना प्रभारी सूरजभान ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले का सुराग लगा कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर har_lru_01_cow murder_hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
har_lru_01_cow murder_hrc10008-वी1- मृत पड़ी गाय, मौजूद लोग, पुलिस व पशुबाड़े के अलग-अलग शॉट।
har_lru_01_cow murder_hrc10008-बी2:- शिकायतकर्ता-एडवोकेट सुनील परिहार।
har_lru_01_cow murder_hrc10008-बी3:- सिवानी थाना प्रभारी-सूरजभान।

                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:पशुपालन विभाग की टीम ने शीशी को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए अपने कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए मधुबन स्थित लैब में जांच के लिए भेज दिया है। गोरक्ष दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पुलिस गोहत्या करने वाले शरारती तत्वों का सुराग लगाकर उन्हें सजा करवाए। इस बारे में थाना प्रभारी सूरजभान ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले का सुराग लगा कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.