भिवानी: मानहेरू गांव (Manheru Village Bhiwani) स्थित रेलवे स्टेशन के पास महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी का शव मिला. खबर है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या (Female Taekwondo player committed suicide) कर ली और युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था. कुछ दूरी पर लड़की का शव खेत में मिला. मरने वाले युवक की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है. जो चरखी दादरी के अख्तायरपुरा गांव का रहने वाला था. युवती की पहचान बडाला निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी के रूप में हुई. 20 साल की युवती ताइक्वांडो खिलाड़ी थी. वो सुबह साढ़े पांच बजे दौड़ और व्यायाम के लिए घर से निकली थी.
ये भी पढ़ें- तालिबान का खौफनाक चेहरा, महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का सिर कलम किया
वो हर रोज गांव बडाला व धारेडू के बीच दौड़ का अभ्यास करती थी, जबकि पुरुषोत्तम धारेडू में रहता था और आर्मी में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाता था. शायद इसलिए दोनों मानहेरू रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. जीआरपी चौकी प्रभारी एसआई सुशील ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.