भिवानी: पहली नोर्थ जोन यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 5 से 7 फरवरी तक पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में खासा बॉक्सिंग क्लब के रोबिना खासा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण तथा महिला वर्ग में 48 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया.
विजेता खिलाड़ियों का भिवानी पहुंचने पर स्थानीय रोहतक गेट स्थित भगवती धर्मशाला में फूल-मालाओं व नोटों की मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद देवनगर स्थित खासा बॉक्सिंग अकादमी तक खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकाया गया.
इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह ने कहा कि रोबिन खासा व मीनाक्षी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वक्त में एशियन गेमों व वल्र्ड चैम्पियनशिप में दोनों खिलाड़ी मेहनत करके स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे.