भिवानी: पुलिस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही थी, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती चश्मों की दुकान पर पिस्टल लिए घूम रही है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रविंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
जब युवती से पूछताछ की गई तो युवती ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि एसपी उसके अंडर काम करते हैं. ये कहकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर जाने लगी. पुलिस ने तुरंत युवती से पिस्टल ले ली. पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए थाने चलने को कहा तो उसने थाना प्रभारी से ही उनका पहचान पत्र दिखाने कहा. साथ ही कहा कि वे नकली हो सकते हैं.
युवती को थाना शहर ले जाया गया जहां गहन पूछताछ के बाद उसने बताया कि वो नजदीकी गांव दिनोद की रहने वाली है तथा उसके बेटे का जन्मदिन था. उस पर देने के लिए वो खिलोना पिस्टल लेकर जा रही थी. युवती चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
युवती से जब मीडियाकर्मियों ने बात करनी चाही तो वो कैमरे बंद करने की धमकी देने लगी. थाना शहर प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार महिला से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वो खुदको मानसिक तौर पर परेशान बता रही है.