भिवानीः देश और प्रदेश में बेरोजगारी का विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. विपक्ष लगातार सत्ताधारी दल भाजपा पर इसको लेकर कटाक्ष करता रहता है. वहीं भाजपा सरकार विपक्ष के इन आरोपों को नकार रही है और उसका दावा है की प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयासरत है. रोजगार देने के लिए रोजगार मेले (Employment fair in Bhiwani) लगाए जा रहे हैं और जल्द ही सीईटी की परीक्षा भी सरकार आयोजित करने जा रही है.
भिवानी के राजकीय माॅडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI Bhiwani) में भी आईटीआई से पास हुए युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) लगाया गया. इस मेले में गुरूग्राम, मानेसर और धारूहेड़ा सहित जिलों के कई औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि आए और युवाओं के साक्षात्कार कर उन्हें अप्रेंटिसशिप पर रखने के प्रस्ताव दिए.
अप्रेंटिसशिप के दौरान उन्हें भत्ते भी दिए जाऐंगे और काम सीखने के बाद उन्हें नौकरी पर रख लिया जाएगा. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल यादव ने बताया कि मेले के लिए हजार के लगभग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप के मानदंड के अनुसार कंपनियां एक साल के लिए युवाओं को इन पदों पर रखेंगी जिस दौरान उन्हें काम सिखाया जाएगा. रोजगार मेले में आए युवा भी काफी उत्साहित नजर आए.
युवाओं ने कहा की इस तरह के मेलों से रोजगार प्राप्त करने में आसानी होती है और उन्हें दूर शहरों में चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) की ओर से देशभर में 200 से ज्यादा स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए हैं. इन मेलों में 36 क्षेत्रों और 500 विधाओं की एक हजार से अधिक कंपनियों ने भाग लिया.