ETV Bharat / state

भिवानी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी

भिवानी में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की.

Employees protest for demand of restoration of old pension in bhiwani
Employees protest for demand of restoration of old pension in bhiwani
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:42 PM IST

भिवानी: जिले में कम्यूनिस्ट पार्टी के बैनर तले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रमुख शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि आज देश के लाखों पेंशन विहीन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मार्मिक पत्र ईमेल किए.

भिवानी महिला विंग की प्रवक्ता सुदेश सांगवान और दादरी महिला विंग की प्रवक्ता संजू सांगवान ने संयुक्त बयान में बताया कि आज देश, प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने भी ईमेल के जरिये पीएम, सीएम को पेंशन के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार के अधीन है और जोखिमों से परिपूर्ण है.

हाल ही में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बुढापा पेंशन से भी कम बनी है, जिसमें कोई बढोत्तरी का प्रावधान भी नहीं है. जब वर्तमान पेंशन व्यवस्था से एक महीने की दवा का काम भी नहीं चल सकता तो गुजारा कैसे होगा. हम कोरोना संकट में जब निजी संस्थाएं कोसों दूर जाकर बैठ गई और हम अपनी जान की परवाह किए बगैर सरकार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी को मिली जान से मारने की धमकी

लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अपने असुरक्षित बुढ़ापे और भविष्य के लिए चिंताग्रस्त भी हैं. उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करें, जिसमें पूर्व सांसद, विधायक आते हैं क्योंकि इनसे पहले पेंशन की जरूरत कर्मचारियों को होती है. उनकी माली हालत नेताओं से बेहतर नहीं होती.

भिवानी: जिले में कम्यूनिस्ट पार्टी के बैनर तले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रमुख शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि आज देश के लाखों पेंशन विहीन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मार्मिक पत्र ईमेल किए.

भिवानी महिला विंग की प्रवक्ता सुदेश सांगवान और दादरी महिला विंग की प्रवक्ता संजू सांगवान ने संयुक्त बयान में बताया कि आज देश, प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने भी ईमेल के जरिये पीएम, सीएम को पेंशन के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार के अधीन है और जोखिमों से परिपूर्ण है.

हाल ही में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बुढापा पेंशन से भी कम बनी है, जिसमें कोई बढोत्तरी का प्रावधान भी नहीं है. जब वर्तमान पेंशन व्यवस्था से एक महीने की दवा का काम भी नहीं चल सकता तो गुजारा कैसे होगा. हम कोरोना संकट में जब निजी संस्थाएं कोसों दूर जाकर बैठ गई और हम अपनी जान की परवाह किए बगैर सरकार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी को मिली जान से मारने की धमकी

लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अपने असुरक्षित बुढ़ापे और भविष्य के लिए चिंताग्रस्त भी हैं. उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करें, जिसमें पूर्व सांसद, विधायक आते हैं क्योंकि इनसे पहले पेंशन की जरूरत कर्मचारियों को होती है. उनकी माली हालत नेताओं से बेहतर नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.