भिवानी: दीपावली के पर्व पर बाजारों के बढ़ती भीड़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे. मंडियों, मंदिर, स्कूल और मैरिज पैलेस आदि में भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात होंगे. ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को मास्क मुहैया करवाए जाएंगे.
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का एनसीसी के वालंटीयर से सहयोग करवाया जाएगा इसके साथ-साथ दुकानदारों और आमजन से मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाएगा. पहली बार मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा तथा दूसरी बार मास्क के साथ चालान भी काटा जाएगा. गांवों में ग्राम पंचायतें ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी. यहां पर बीडीपीओ की जिम्मेदारी रहेगी.
उपायुक्त जसबीर सिंह आर्य ने कहा कि दीपावली पर्व के चलते बाजार में भीड़ का बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन बाजार में सोशल दूसरी बनाए रखना भी जरूरी है. उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते आईसोलेशन सेंटर बढ़ाए जाएं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी SIT
उन्होंने बताया कि बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर लोगों को जागरूक करें और सेनीटाइज का काम करें. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं वे स्कूलों में बच्चों के बीच सोशल दूरी सुनिश्चित करें और एक साथ एक से अधिक कक्षाओं को ना छोड़े. बच्चों के लिए सैनेटाइजर का प्रबंध हो.