ETV Bharat / state

भिवानी: बेटी को ससुराल भेजने से किया मना, शराबी दामाद ने तलवार से किया हमला

तीन दिन पहले विक्रम अपनी पत्नी को लेने चांग गांव आया था, लेकिन बेटी के परिजनों ने विक्रम को खाली हाथ वापस भेज दिया. इस बात से नाराज विक्रम ने तलवार से पत्नी के परिवार पर हमला बोल दिया.

बेटी को ससुराल भेजने से किया मना, शराबी दामाद ने तलावर से बोला हमला
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:27 PM IST

भिवानी: अपनी बेटी को शराबी दामाद के साथ ससुराल भेजने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पत्नी को साथ नहीं भेजने से गुस्साए शराबी पति ने अपने ससुर, सास और साले पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में सास, ससुर, साले और पत्नी को कई चोटें आई हैं.

भिवानी के चांग गांव का मामला
मामला भिवानी के चांग गांव का है. जहां पीड़िता की शादी नरवाना क्षेत्र के धमतान गांव निवासी विक्रम से हुई थी. पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. जानकारी के मुताबित विक्रम पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है. जिससे नाराज होकर ही वो वापस अपने मायके आ गई थी.

शराबी पति ने पत्नी के परिजनों पर बोला हमला

शराबी पति ने पत्नी के परिवार पर किया हमला
तीन रोज पहले विक्रम अपनी पत्नी को लेने चांग गांव आया था, लेकिन बेटी के परिजनों ने विक्रम को खाली हाथ वापस भेज दिया. इस बात से नाराज विक्रम तीन दिन बाद दोबारा अपनी पत्नी के मायके आया. इस बार वो अपने दो और साथियों के साथ गांव आया. पीड़ित परिवार कुछ समझ पता इससे पहले विक्रम ने उन पर तलावर से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़िए: पानीपत में शादी समारोह में चली गोली, फोटोग्राफर की मौत

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमले में सास, ससुर, साले और विक्रम की पत्नी को चोटें आई हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर फरार विक्रम की तलाश शुरू कर दी है.

भिवानी: अपनी बेटी को शराबी दामाद के साथ ससुराल भेजने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पत्नी को साथ नहीं भेजने से गुस्साए शराबी पति ने अपने ससुर, सास और साले पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में सास, ससुर, साले और पत्नी को कई चोटें आई हैं.

भिवानी के चांग गांव का मामला
मामला भिवानी के चांग गांव का है. जहां पीड़िता की शादी नरवाना क्षेत्र के धमतान गांव निवासी विक्रम से हुई थी. पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. जानकारी के मुताबित विक्रम पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है. जिससे नाराज होकर ही वो वापस अपने मायके आ गई थी.

शराबी पति ने पत्नी के परिजनों पर बोला हमला

शराबी पति ने पत्नी के परिवार पर किया हमला
तीन रोज पहले विक्रम अपनी पत्नी को लेने चांग गांव आया था, लेकिन बेटी के परिजनों ने विक्रम को खाली हाथ वापस भेज दिया. इस बात से नाराज विक्रम तीन दिन बाद दोबारा अपनी पत्नी के मायके आया. इस बार वो अपने दो और साथियों के साथ गांव आया. पीड़ित परिवार कुछ समझ पता इससे पहले विक्रम ने उन पर तलावर से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़िए: पानीपत में शादी समारोह में चली गोली, फोटोग्राफर की मौत

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमले में सास, ससुर, साले और विक्रम की पत्नी को चोटें आई हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर फरार विक्रम की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 19 नवंबर।
शराबी पति ने खाया आपा
गांव चांग में शराबी पति ने खोया आपा
पत्नी को साथ भेजने से मना करने पर किया जानलेवा हमला
अपनी पत्नी, सास व साले पर किया तलवार से जानलेवा हमला
सास व साले पर एक के बाद एक तलवार से किए कई वार
लहू-लुहान अवस्था में मां-बेटे को किया गया अस्पताल में भर्ती
नरवाना क्षेत्र के धमतान गांव का रहने वाला है आरोपी पति विक्रम
पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर शुरू की जांच
एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को साथ भेजने से मना करने पर अपने ससुराल में ऐसा आपा खोया कि सास व ससुर पर तलवार से जानलेवा हमला कर लहु-लुहान कर दिया। फिलहाल आरोपी की सास, पत्नी व साले को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बताया जाता है कि गांव चांग निवासी पुष्पा की शादी जींद जिला में नरवाना क्षेत्र के धमतान गांव निवासी विक्रम से हुई थी। पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। तीन रोज पहले विक्रम अपनी पत्नी को लेने चांग गांव आया था, लेकिन पुष्पा के परिजनों ने पुष्पा को विक्रम के साथ भेजने से मना कर दिया। इससे खफा होकर विक्रम उस दिन तो वापस अपने गांव चला गया, लेकिन मंगलवार को सुबह वह अपने दो साथियों के साथ चांग गांव आया और अपने साले, सास व पत्नी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल हो गया।
Body: विक्रम की सास सुरेश, साले संजय व पत्नी पुष्पा ने बताया कि हम सुबह उठकर अपने काम लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि उनका दामाद विक्रम अपनी बाइक पर अपने दो साथी धीरा व संदीप के साथ आया और अचानक सभी पर तलवार से हमला कर दिया। विक्रम के साले संजय ने बताया कि विक्रम ने मेरी मां सुरेश, भाई नरेंद्र व बहन पुष्पा को तलवार से हमला कर लहु-लुहान कर दिया। उन्होंने बताया कि तीन रोज पहले आए विक्रम को गांव के सरपंच ने अपने गांव के सरपंच को साथ लाने के लिए कहा था, लेकिन विक्रम सरपंच की जगह अपने साथियों के साथ आया और नशे की हालत में अचानक जानलेवा हमला करने लगा।
Conclusion: वही सूचना पाकर पुलिस ने जांच शुरू की है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि विक्रम ने अपने ससुराल पक्ष से अनबन के चलते चांग गांव आकर तीन चार लोगों पर हमला कर घायल किया है। उन्होंने बताया कि अभी घायल लोगों के बयान लिए जा रहे हैं और द्वारा दी जाने वाली शिकायत के आधार पर आगामी कार्यवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी पति विक्रम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पुछताछ चल रही है।
बाइट- सुरेश, पुष्पा व संजय एवं राकेश कुमार (थाना प्रभारी)।
Last Updated : Nov 19, 2019, 7:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.