ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस की अपराधियों पर कार्रवाई, 219 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद - भिवानी पुलिस का छेपामारी अभियान

भिवानी पुलिस ने पिछले तीन महीनों में विभिन्न अपराध से जुड़े 219 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है.

drug smuggler arrested in bhiwani
drug smuggler arrested in bhiwani
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:06 PM IST

भिवानी: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवानी पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत भिवानी पुलिस ने तीन महीने में नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 219 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन महीने के दौरान भिवानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जिनसे 30 अवैध पिस्तौल, 44 जिंदा कारतूस, एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा और दो मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी के 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 एफआईआर दर्ज की गई है. जिनसे 855 ग्राम चरस, 29 किलो 140 ग्राम डोडा पोस्ट, 102 ग्राम हेरोइन, 262 ग्राम अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 91 मामले दर्ज कर 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 8 बाइक बरामद

इनसे देसी शराब की 3 हजार 410, अंग्रेजी शराब की एक हजार 725 बोतल, अवैध बीयर की 137 बोतल के साथ हथकढ़ शराब 15 तथा 832 लीटर लाहन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 25 मामले दर्ज कर 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच लाख 56 हजार 890 रुपये बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध हथियार, अवैध रूप से जुआ व सट्टा, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें.

भिवानी: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवानी पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत भिवानी पुलिस ने तीन महीने में नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 219 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन महीने के दौरान भिवानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जिनसे 30 अवैध पिस्तौल, 44 जिंदा कारतूस, एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा और दो मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी के 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 एफआईआर दर्ज की गई है. जिनसे 855 ग्राम चरस, 29 किलो 140 ग्राम डोडा पोस्ट, 102 ग्राम हेरोइन, 262 ग्राम अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 91 मामले दर्ज कर 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 8 बाइक बरामद

इनसे देसी शराब की 3 हजार 410, अंग्रेजी शराब की एक हजार 725 बोतल, अवैध बीयर की 137 बोतल के साथ हथकढ़ शराब 15 तथा 832 लीटर लाहन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 25 मामले दर्ज कर 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच लाख 56 हजार 890 रुपये बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध हथियार, अवैध रूप से जुआ व सट्टा, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.