भिवानी: भिवानी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि खरक कलां चौकी के इंचार्ज प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ कलिंगा मोड खरक खुर्द पर मौजूद थे. इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुकन बतााय. पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी से कुल 225 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़िए: असंध नायब तहसीलदार की गाड़ी की बाइक से हुई टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये नशीला पदार्थ रोहतक से खरीदा था. आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.