भिवानी: डॉ. जगबीर सिंह को एक फिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ. जगबीर सिंह ने बी.एस.ई.एच के अध्यक्ष पद के तौर पर कार्यभार भी संभाल लिया है. डॉ. जगबीर सिंह साल 2016 से जून, 2019 तक बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. जगबीर सिंह ने शिक्षा बोर्ड को नई दिशा देते हुए सुधारने का काम किया है. उन्होंने छात्र-हितैषी, पारदर्शी और नकल को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए.इसके साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई की डॉ. जगबीर आगे भी ऐसे ही सख्त कदम उठाते रहेंगे.
डॉ. जगबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे. साथ ही सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश भी करेंगे.