भिवानी: भिवानी में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हरियाणवी स्वाभिमान सभा ने हरियाणवी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. इस दौरान हरियाणा के अन्य लोकल मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
हरियाणवी स्वाभिमान सभा ने की मीटिंग
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर राकेश आर्य की अध्यक्षता में हरियाणवी स्वाभिमान सभा ने एक मीटिंग की. जिसमें हरियाणवी जुबान और हरियाणा के अन्य लोकल मुद्दों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें: सिरसा: सिंगर MD ने नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, सुनीता दुग्गल ने दिखाई हरी झंडी
नागालैंड की तरह हरियाणा में धारा 371A किया जाए लागू: प्रवीन नैन
हरियाणवी स्वाभिमान सभा के संरक्षक और महासचिव प्रवीन नैन ने कहा कि हरियाणवी जुबान को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए और इसके साथ-साथ ही हरियाणवी संस्कृति के क्षेत्रों जैसे पश्चिमी यूपी, दिल्ली और वर्तमान हरियाणा में नागालैंड की तरह धारा 371A लागू किया जाए.
उन्होंने सरकार से मांग की कि जैसे हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा वैसे ही सरकार एक बिल लेकर आए जिसमें वह चंडीगढ़ में भी हरियाणा के लोगों को 45 प्रतिशत रोजगार दिया जाए.
प्रवीण नैन ने कहा कि हरियाणवी स्वाभिमान सभा, हरियाणवी लोगों के हितों की रक्षा के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि यह हरियाणा पर्यावरण, संसाधनों, भाषा, संस्कृति, पहचान, वजूद, जनसांख्यिकी, रोजगार, स्थानीय स्वशासन और राजनैतिक हिस्सेदारी की सुरक्षा चाहती है. जिसके लिए यह सभा, हरियाणवी लोगों को जागरूक करती है.