भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इसे बढ़ाकर 22 दिसबंर कर दिया गया है, जबकि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर रखी गई थी.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बिना विलंब शुल्क सहित 15 दिसंबर से बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: किसानों के समर्थन में आए नेशनल कॉलेज के छात्र
BSEH की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं परीक्षार्थी
उन्होंने आगे बताया कि 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 23 से 29 दिसंबर, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक और 1 हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 6 से 12 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं.