ETV Bharat / state

'See You in Cyber' थीम के साथ मनाया जाएगा साइबर जागरूकता माह, लोगों को जागरूक करेगी पुलिस - भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत

भिवानी के लोगों को साइबर क्राईम का शिकार होने से बचाने के लिए भिवानी पुलिस द्वारा अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाएगा. भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत (Bhiwani SP Ajit Singh Shekhawat) ने बताया कि साइबर जागरूकता माह 'सी यू इन साइबर' की थीम के साथ मनाया जाएगा. साइबर सुरक्षा माह (Cyber Awareness Month) के तहत आमजन को साइबर सुरक्षा के तहत जागरूक किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

अजीत सिंह शेखावत
अजीत सिंह शेखावत
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:25 PM IST

भिवानी: आज देश में जितनी तेजी से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिला है, उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता एवं सतर्कता है. साइबर अपराधों से सुरक्षा के लिए जागरूकता सबसे कारगर हथियार है. भिवानी के लोगों को साइबर क्राईम का शिकार होने से बचाने के लिए भिवानी पुलिस द्वारा अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाएगा. यह बात भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत (Bhiwani SP Ajit Singh Shekhawat) ने कही.

उन्हेंने कहा कि साइबर जागरूकता माह 'सी यू इन साइबर' की थीम के साथ मनाया जाएगा. साइबर सुरक्षा माह (Cyber Awareness Month) के तहत आमजन को साइबर सुरक्षा के तहत जागरूक किया जाएगा. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी या गोपनीयता पर आक्रमण के रूप में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं. साइबर अपराधियों से बचने के लिए थोड़ी सी सावधानी से नागरिक साइबर अपराध से पीड़ित होने से बच सकते हैं.

एसपी ने बताया कि साइबर सुरक्षा माह के दौरान पुलिस स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व अध्यापकों को सोशल मीडिया अकाउंट्स व बैंकिंग ऐप्स पर मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन व स्ट्रांग पासवर्ड प्रयोग करने के बारे में जागरूक करेगी. पुलिस द्वारा साइबर क्राईम हेल्पलाइन नंबर-1930 को और अधिक प्रख्यात करने के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही साइबर सिक्योरिटी टिप्स भी बताए जाएंगे.

एसपी ने बताया कि साइबर जागरूकता माह के दौरान जिला पुलिस के साइबर थाना टीम द्वारा आमजन को उनके गैजेट्स के सॉफ्टवेयर के समय-समय पर अपडेट करने, उपयोगकर्ता का डाटा चोरी करने वालो, फेक फोन कॉल्स के जरिए फ्रॉड करने वालो व फर्जी लिंक भेजकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करने वालो की पहचान कर उनकी रिपोर्ट कैसे करें, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही साइबर सैल भिवानी द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर आर्थिक रूप से किए जाने वाले फ्रॉड से कैसे बचें व सोशल मीडिया पर साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बंबीहा गैंग की धमकी पर एक्शन में करनाल पुलिस, SP ने दिए जांच के आदेश, गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर दी थी धमकी

भिवानी: आज देश में जितनी तेजी से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिला है, उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता एवं सतर्कता है. साइबर अपराधों से सुरक्षा के लिए जागरूकता सबसे कारगर हथियार है. भिवानी के लोगों को साइबर क्राईम का शिकार होने से बचाने के लिए भिवानी पुलिस द्वारा अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाएगा. यह बात भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत (Bhiwani SP Ajit Singh Shekhawat) ने कही.

उन्हेंने कहा कि साइबर जागरूकता माह 'सी यू इन साइबर' की थीम के साथ मनाया जाएगा. साइबर सुरक्षा माह (Cyber Awareness Month) के तहत आमजन को साइबर सुरक्षा के तहत जागरूक किया जाएगा. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी या गोपनीयता पर आक्रमण के रूप में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं. साइबर अपराधियों से बचने के लिए थोड़ी सी सावधानी से नागरिक साइबर अपराध से पीड़ित होने से बच सकते हैं.

एसपी ने बताया कि साइबर सुरक्षा माह के दौरान पुलिस स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व अध्यापकों को सोशल मीडिया अकाउंट्स व बैंकिंग ऐप्स पर मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन व स्ट्रांग पासवर्ड प्रयोग करने के बारे में जागरूक करेगी. पुलिस द्वारा साइबर क्राईम हेल्पलाइन नंबर-1930 को और अधिक प्रख्यात करने के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही साइबर सिक्योरिटी टिप्स भी बताए जाएंगे.

एसपी ने बताया कि साइबर जागरूकता माह के दौरान जिला पुलिस के साइबर थाना टीम द्वारा आमजन को उनके गैजेट्स के सॉफ्टवेयर के समय-समय पर अपडेट करने, उपयोगकर्ता का डाटा चोरी करने वालो, फेक फोन कॉल्स के जरिए फ्रॉड करने वालो व फर्जी लिंक भेजकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करने वालो की पहचान कर उनकी रिपोर्ट कैसे करें, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही साइबर सैल भिवानी द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर आर्थिक रूप से किए जाने वाले फ्रॉड से कैसे बचें व सोशल मीडिया पर साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बंबीहा गैंग की धमकी पर एक्शन में करनाल पुलिस, SP ने दिए जांच के आदेश, गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर दी थी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.