ETV Bharat / state

भिवानी वार्ड में काम नहीं होने से निराश पार्षद ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:37 PM IST

भिवानी के वार्ड-21 के पार्षद हरिराम ने वार्ड में कोई काम ना होने के कारण शुक्रवार को भिवानी उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा.

bhiwani ward councilor resign
bhiwani ward councilor resign

भिवानी: शहर के वार्ड-21 में शुक्रवार सुबह जागृति कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी और रूद्रा कॉलोनी सहित क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर पंचायत का आयोजन किया और वार्ड पार्षद से विकास कार्यों के बारे में बातचीत की. इसके बाद वार्ड पार्षद हरिराम ने वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जाने को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंपा.

पार्षद हरिराम ने बताया कि 30 से 35 वर्ष पूर्व जागृति कॉलोनी सहित वार्ड-21 की विभिन्न कॉलोनियों का उदय हुआ था. यहां पर आज तक भी सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइटों और गलियों का निर्माण आधा-अधूरा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया कि इस कॉलोनी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जैसे फैक्ट्री मजदूर, रिक्शा-रेहड़ी चालक रहते हैं और ये वार्ड रिजर्व वार्ड है. यहां के लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती, वे खुद वार्ड की समस्याओं को लेकर 22 बार सीएम विंडो में शिकायत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: DHVBN ने खराब बिजली मीटर का निकाला समाधान, उपभोक्ता कर घर बैठे कर सकेंगे शिकायत

उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्या को लेकर सीएम विंडो के अलावा उपायुक्त, सांसद और विधायक को भी वार्ड की लिखित रूप में दे चुके हैं. नेता यहां सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं. यहां किसी भी नेता या उसके रिश्तेदार का निवास नहीं है. इसीलिए यहां का विकास कार्य नहीं होता. ऐसे में उन्होंने बगैर शर्त उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने कहा कि वे वार्ड के काम करवा पाने में असमर्थ हैं, इसीलिए प्रशासन उनका बिना शर्त इस्तीफा मंजूर कर यहां नए चुनाव करवाए.

ये भी पढ़ें: भिवानी: बार-बार दिये जा रहे आश्वासन से नाराज पीटीआई ने किया प्रदर्शन

भिवानी: शहर के वार्ड-21 में शुक्रवार सुबह जागृति कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी और रूद्रा कॉलोनी सहित क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर पंचायत का आयोजन किया और वार्ड पार्षद से विकास कार्यों के बारे में बातचीत की. इसके बाद वार्ड पार्षद हरिराम ने वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जाने को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंपा.

पार्षद हरिराम ने बताया कि 30 से 35 वर्ष पूर्व जागृति कॉलोनी सहित वार्ड-21 की विभिन्न कॉलोनियों का उदय हुआ था. यहां पर आज तक भी सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइटों और गलियों का निर्माण आधा-अधूरा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया कि इस कॉलोनी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जैसे फैक्ट्री मजदूर, रिक्शा-रेहड़ी चालक रहते हैं और ये वार्ड रिजर्व वार्ड है. यहां के लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती, वे खुद वार्ड की समस्याओं को लेकर 22 बार सीएम विंडो में शिकायत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: DHVBN ने खराब बिजली मीटर का निकाला समाधान, उपभोक्ता कर घर बैठे कर सकेंगे शिकायत

उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्या को लेकर सीएम विंडो के अलावा उपायुक्त, सांसद और विधायक को भी वार्ड की लिखित रूप में दे चुके हैं. नेता यहां सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं. यहां किसी भी नेता या उसके रिश्तेदार का निवास नहीं है. इसीलिए यहां का विकास कार्य नहीं होता. ऐसे में उन्होंने बगैर शर्त उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने कहा कि वे वार्ड के काम करवा पाने में असमर्थ हैं, इसीलिए प्रशासन उनका बिना शर्त इस्तीफा मंजूर कर यहां नए चुनाव करवाए.

ये भी पढ़ें: भिवानी: बार-बार दिये जा रहे आश्वासन से नाराज पीटीआई ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.