ETV Bharat / state

गुलाबी कीड़े से बर्बाद हो रही कपास की फसल, किसानों ने लगाई मदद की गुहार - हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

कपास की फसल को इन दिनों गुलाबी कीड़ा काफी नुकसान पहुंचा रहा है. अभी तक इस कीड़े के लिए कोई पेस्टिसाइड नहीं बना है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

Cotton crop destroyed in Bhiwani
Cotton crop destroyed in Bhiwani
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 12:54 PM IST

भिवानी: हरियाणा में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. कभी धान खरीद की परेशानी तो कभी डीएपी खाद की. अब गुलाबी कीड़े ने किसानों की परेशानी को और दोगुना कर दिया है. इस साल किसानों ने जो कपास की फसल (Cotton Farming Bhiwani) लगाई थी वो बारिश के चलते ज्यादातर खराब हो गई. जो फसल बची भी है. उसपर अब गुलाबी कीड़ा लग गया है. जिसकी वजह से किसानों की कपास की फसल खराब (Cotton crop destroyed pink insects) हो रही है.

किसान सतपाल और राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित बीज ही खरीदा था. बाकायदा उस पर मुहर भी लगी हुई थी कि कीड़ा इस बीज में नहीं लगेगा. किसानों के मुताबिक इस गुलाबी कीड़े की वजह से उनकी फसल बर्बाद होने की कगार पर है. किसान सतपाल और राहुल के मुताबिक वो लोग छोटे किसान हैं. उनके पास जमीन भी बहुत थोड़ी है. उन्होंने आने गुजर बसर के लिए खेती की थी, लेकिन अब इसमें भी ज्यादातर फसल तो बारिश के चलते खराब हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: डीएपी की कालाबाजारी से आफत में अन्नदाता, इस जिले में थाने में बिक रही खाद

किसानों ने कहा कि अब रही सही फसल गुलाबी कीड़े ने खत्म कर दी है. किसानों के मुताबिक सरकार द्वारा जो उन्हें बीज दिया गया है वो नकली है. जिसकी वजह से परेशानी हो रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है ये गुलाबी कीड़े की बीमारी पहले जींद और हिसार की तरफ देखी गई थी. अब ये बीमारी भिवानी में भी देखी जा रही है. कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने कहा कि इस बीमारी के बारे में सूचना मिलते ही उन्होंने हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को पत्र लिख दिया था ताकि वो शोध करके इस बीमारी का उपाय बताए.

भिवानी: हरियाणा में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. कभी धान खरीद की परेशानी तो कभी डीएपी खाद की. अब गुलाबी कीड़े ने किसानों की परेशानी को और दोगुना कर दिया है. इस साल किसानों ने जो कपास की फसल (Cotton Farming Bhiwani) लगाई थी वो बारिश के चलते ज्यादातर खराब हो गई. जो फसल बची भी है. उसपर अब गुलाबी कीड़ा लग गया है. जिसकी वजह से किसानों की कपास की फसल खराब (Cotton crop destroyed pink insects) हो रही है.

किसान सतपाल और राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित बीज ही खरीदा था. बाकायदा उस पर मुहर भी लगी हुई थी कि कीड़ा इस बीज में नहीं लगेगा. किसानों के मुताबिक इस गुलाबी कीड़े की वजह से उनकी फसल बर्बाद होने की कगार पर है. किसान सतपाल और राहुल के मुताबिक वो लोग छोटे किसान हैं. उनके पास जमीन भी बहुत थोड़ी है. उन्होंने आने गुजर बसर के लिए खेती की थी, लेकिन अब इसमें भी ज्यादातर फसल तो बारिश के चलते खराब हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: डीएपी की कालाबाजारी से आफत में अन्नदाता, इस जिले में थाने में बिक रही खाद

किसानों ने कहा कि अब रही सही फसल गुलाबी कीड़े ने खत्म कर दी है. किसानों के मुताबिक सरकार द्वारा जो उन्हें बीज दिया गया है वो नकली है. जिसकी वजह से परेशानी हो रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है ये गुलाबी कीड़े की बीमारी पहले जींद और हिसार की तरफ देखी गई थी. अब ये बीमारी भिवानी में भी देखी जा रही है. कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने कहा कि इस बीमारी के बारे में सूचना मिलते ही उन्होंने हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को पत्र लिख दिया था ताकि वो शोध करके इस बीमारी का उपाय बताए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.