ETV Bharat / state

भिवानी: लॉकडाउन के दौरान बाजार में आने वाले हर शख्स का होगा कोरोना टेस्ट - भिवानी बाजार कोरोना टेस्ट

भिवानी में उपायुक्त ने कोरोना पर कंट्रोल करने के मकसद से बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. जिससे से कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड संक्रमण के फैलने की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके.

every person Corona test will be done in Bhiwani
भिवानी-बाजार आने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:28 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के चलते लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन (Lockdown) में कुछ छूट दी गई है. लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने से बाजार में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए प्रशासन ने बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने का फैसला किया है.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने निर्देश देते हुए कहा है कि एसडीएम, डीएसपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. जिससे कि बढ़ती भीड़ के साथ-साथ कोरोना पर भी नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

डीसी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है और कोरोना से निपटने के लिए हमारे पास पूरे संसाधन हैं. डीसी ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड किट और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. हम कोरोना मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस जिले के बाजारों में उमड़ रही भीड़, कहीं फिर से ना बढ़ जाए कोरोना की रफ्तार

भिवानी: जिले में कोरोना के चलते लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन (Lockdown) में कुछ छूट दी गई है. लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने से बाजार में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए प्रशासन ने बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने का फैसला किया है.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने निर्देश देते हुए कहा है कि एसडीएम, डीएसपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. जिससे कि बढ़ती भीड़ के साथ-साथ कोरोना पर भी नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

डीसी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है और कोरोना से निपटने के लिए हमारे पास पूरे संसाधन हैं. डीसी ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड किट और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. हम कोरोना मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस जिले के बाजारों में उमड़ रही भीड़, कहीं फिर से ना बढ़ जाए कोरोना की रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.