भिवानी: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर के देवी मंदिरों में मंगलवार को प्रथम नवरात्रे पर शैल पुत्री माता की पूजा-अर्चना की गई. गौरतलब है कि छोटी काशी के देवी मंदिरों में लगातार 9 दिन तक पूजा-अर्चना की जाएगी. भिवानी के देवसर धाम, भोजा वाला मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां भगवती मंदिर, काली मंदिर सहित अनेक मंदिरों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा बड़ी जोर-शोर से की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ भिवानी के बाजार तो सजे, लेकिन वहां कोरोना की मार दिखी. कोरोना के चलते श्रद्धालु अपने घर पर ही माता की पूजा-अर्चना कर रहे थे तो वही दुकानदार ग्राहकों की राह तकते नजर आएं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं
नवरात्रों में इस बार कोविड 19 के चलते श्रद्धालओं की भीड़ नही उमड़ी, मंदिर कमेरियों द्वारा सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है. करीब 350 मंदिरों में पूजापाठ आज से शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने बताया कि आज प्रथम दिन शैली माता का पूजन हुआ है. उन्होंने कहा की भक्तों ने 9 दिन के व्रत रखे है और मन्दिर में 9 दिन तक वो अपनी मुरादों को पूर्ण करने के लिए अखण्ड ज्योत जलाते है. साथ में उन्होंने यह भी माता से प्रर्थणा की है देश से कोविड-19 खत्म हो.
वही दुकानदार हर्षवर्धन ने बताया कि इस बार कोरोना की मार के चलते कम ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उनका व्यवसाय भी ठप्प सा है. वही मंदिर पुजारी उषा ने कहा कि महामारी के चलते श्रद्धालु अपने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करें. उन्होंने महामारी का कारण हमारे द्वारा किए गए पापों की सजा बताया है. उन्होंने कहा कि आज हिंदू नव वर्ष भी है और माता रानी का पहला नवरात्र भी है इसलिए हम मनोकामना करते हैं कि सभी के घरों में शांति बनी रहे.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और हरियाणा शिक्षा बोर्ड आमने-सामने, बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने की दी चेतावनी