अंबाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अंबाला पहुंचकर नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया. इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला प्रदेश से लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसते नजर आए. किसानों पर दर्ज मुकदमे और किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ये आने वाली फसलों और नस्लों की लड़ाई है और जब तक मोदी सरकार को किसानों की दहलीज पर लाकर झुका नहीं देते तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
'सिक्कों की खनक के आगे बिक गई सरकार'
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की मनोहर सरकार को भी जमकर कोसा. बीते रोज अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया था, जिसका जिम्मेवार सुरजेवाला ने सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए भाजपा और मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं, क्योंकि आज किसान अपना अधिकार मांग रहा है. सुरजेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाए कि सिक्कों की खनक के आगे केंद्र और प्रदेश सरकार सिर झुका चुकी है और बीजेपी खेती को बेचने का षड्यंत्र रच रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा का भविष्य तय करेंगे निकाय चुनाव: भूपेंद्र हुड्डा
वहीं बीते रोज अंबाला में मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करने वाले 13 किसानों पर भी मामले दर्ज किए गए हैं. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हर हरियाणवी को खट्टर साहब से किसानों पर पर्चे दर्ज करवाने का जवाब मांगना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि सीएम को शर्मिंदा होकर जनता से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे
- नगर निगम की कार्यशैली में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार समाप्त किया जाएगा
- एनओपी प्रथा को समाप्त किया जाएगा और म्यूटेशन के जुर्माने को खत्म किया जाएगा
- नगर निगम में ठेका प्रथा खत्म कर स्थानीय लोगों की भर्ती कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा
- नगर निगम में एक्सटेंडिड व एमसी लिमिट के टेक्स के अंतर को समाप्त किया जाएगा
- सड़कों व गलियों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के साथ उनका पुर्ननिर्माण और मरम्मत कराई जाएगी
- शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे
- डोर-टू-डोर गारबेज घोटाले के पुराने बिल को माफ किया जाएगा तथा अगले बिल हर मोहल्ले/कॉलोनी की संस्था के कार्य संतुष्टि प्रमाण पत्र के बाद जारी किए जाएंगे
- सिटीजन चार्टर लागू करना और निगम अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी
- सभी पार्कों का सही रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा
- सीवरेज और बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा
- हर वार्ड में कम से कम 6 कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण किया जाएगा
- शहर में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी
- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी
- हर घर तक स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी
- सभी अवैध कॉलोनियों को वैद्य घोषित किया जाएगा
- अंबाला को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाएगा
- शहर को देश भर में स्वच्छता व सौंदर्य के मापदंड पर अव्वल लाने का लक्ष्य