भिवानी: पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने बवानीखेड़ा स्थित परशुराम धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने27 मार्च को कस्बा बवनीखेड़ा में पहुंचने वाली कांग्रेस की परिवर्तन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी.
उन्होंने बताया कि इस रथ यात्रा का कस्बा बवानीखेड़ा में बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. यात्रा के स्वागत के लिए कस्बा बवानीखेड़ा में हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होंगे.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रथ यात्रा प्रदेश प्रभारी गुलामनबी आजाद के नेतृत्व में पहुचेंगी. यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलेजा, डॉ. अशोक तंवर सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.