ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान, हरियाणा के युवाओं के साथ किया विश्वासघात- किरण चौधरी - कांग्रेस विधायक किरण चौधरी

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग बीजेपी से परेशान है. हरियाणा सरकार ने वादे तो बहुत किए थे, लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है.

kiran chaudhary on bjp government
kiran chaudhary on bjp government
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 5:07 PM IST

भिवानी: तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि आज बीजेपी की असलियत सबके सामने आ गई है. बीजेपी सरकार के दस साल के कार्यकाल में लोगों की आंखों से उम्मीदों का चश्मा उतर गया है. हरियाणा के लोग अब बीजेपी को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों से वादे तो बहुत किए, लेकिन धरातल पर किया कुछ नहीं. सभी वर्ग सड़कों पर है.

ये भी पढ़ें- फिर मंच पर एक साथ दिखे रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी, प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

उन्होंने कहा कि युवा के साथनौकरी पेशा लोग भी सड़कों पर हैं. सरकार उनसे बात करने के बजाए नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल रही है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार पोर्टल की सरकार हो गई है. हरियाणा में तो केवल और केवल पोर्टल बना बना के देखा जा रहा है कि ये सफल होगा या नहीं. इसके अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में पीने का गंदा पानी आता है. जिस कारण लोग परेशान हैं.

  • आज भिवानी में दादरी और लोहारू के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं और लोगों को कांग्रेस की विकास की विचारधारा से अवगत करवा रहे हैं। जिसका परिणाम आगामी चुनावों में दिखेगा। pic.twitter.com/sJ2haTUf0j

    — Kiran Choudhry (@officekiran) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने वादे किये थे कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन यहां कुछ नहीं दिया. युवा भटक रहा है. उन्होंने सीईटी के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार ने विश्वासघात किया है. जो युवा सीईटी पास हैं, उनके लिए नौकरियां नहीं हैं. सब कुछ ऑनलाइन करके भी भ्रष्टाचार चरम पर है. पहले ऑनलाइन कुछ भरो फिर, उसे ठीक करवाने के लिए पैसे दो.

  • आज भिवानी में बाढ़डा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं से धरातल पर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए चल रहे प्रयासों का जायजा लिया। साथ ही उनसे आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की और हौसला अफजाई की। pic.twitter.com/PGwHIFGGCz

    — Kiran Choudhry (@officekiran) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में बहुत घोटाला है. सरकार को ही मालूम नहीं है कि कितने पोर्टल बन चुके हैं. इनके पोर्टलों के सर्वर नहीं चलते हैं. किरण चौधरी ने कहा कि युवा नशे की कैद में है. स्कूलों तक नशा पहुंच गया है, पार्को में नशा चलता है. सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. प्रदेश के हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी इंकार किया और कहा कि सभी अपना अपना काम कर रहे हैं. वे पूरे हरियाणा की जनता से मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी में मिली खामियां

किरण चौधरी ने कहा कि वो उनकी आवाज को उठा रही हैं. अब जल्द ही भिवानी में भी कार्यक्रम होगा, जिसमें भिवानी के लोग भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के जनसवांद कार्यक्रम पर किरण चौधरी ने कहा कि वहां फिक्सिंग की जाती है. पहले ही कुछ लोगों को सिखा कर अंदर भेज दिया जाता है. ऐसे कार्यक्रमों का कोई फायदा नहीं होता. किरण चौधरी ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को मजबूती मिली है. आज तक किसी नेता ने ऐसा नहीं किया है.

भिवानी: तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि आज बीजेपी की असलियत सबके सामने आ गई है. बीजेपी सरकार के दस साल के कार्यकाल में लोगों की आंखों से उम्मीदों का चश्मा उतर गया है. हरियाणा के लोग अब बीजेपी को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों से वादे तो बहुत किए, लेकिन धरातल पर किया कुछ नहीं. सभी वर्ग सड़कों पर है.

ये भी पढ़ें- फिर मंच पर एक साथ दिखे रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी, प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

उन्होंने कहा कि युवा के साथनौकरी पेशा लोग भी सड़कों पर हैं. सरकार उनसे बात करने के बजाए नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल रही है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार पोर्टल की सरकार हो गई है. हरियाणा में तो केवल और केवल पोर्टल बना बना के देखा जा रहा है कि ये सफल होगा या नहीं. इसके अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में पीने का गंदा पानी आता है. जिस कारण लोग परेशान हैं.

  • आज भिवानी में दादरी और लोहारू के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं और लोगों को कांग्रेस की विकास की विचारधारा से अवगत करवा रहे हैं। जिसका परिणाम आगामी चुनावों में दिखेगा। pic.twitter.com/sJ2haTUf0j

    — Kiran Choudhry (@officekiran) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने वादे किये थे कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन यहां कुछ नहीं दिया. युवा भटक रहा है. उन्होंने सीईटी के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार ने विश्वासघात किया है. जो युवा सीईटी पास हैं, उनके लिए नौकरियां नहीं हैं. सब कुछ ऑनलाइन करके भी भ्रष्टाचार चरम पर है. पहले ऑनलाइन कुछ भरो फिर, उसे ठीक करवाने के लिए पैसे दो.

  • आज भिवानी में बाढ़डा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं से धरातल पर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए चल रहे प्रयासों का जायजा लिया। साथ ही उनसे आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की और हौसला अफजाई की। pic.twitter.com/PGwHIFGGCz

    — Kiran Choudhry (@officekiran) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में बहुत घोटाला है. सरकार को ही मालूम नहीं है कि कितने पोर्टल बन चुके हैं. इनके पोर्टलों के सर्वर नहीं चलते हैं. किरण चौधरी ने कहा कि युवा नशे की कैद में है. स्कूलों तक नशा पहुंच गया है, पार्को में नशा चलता है. सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. प्रदेश के हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी इंकार किया और कहा कि सभी अपना अपना काम कर रहे हैं. वे पूरे हरियाणा की जनता से मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी में मिली खामियां

किरण चौधरी ने कहा कि वो उनकी आवाज को उठा रही हैं. अब जल्द ही भिवानी में भी कार्यक्रम होगा, जिसमें भिवानी के लोग भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के जनसवांद कार्यक्रम पर किरण चौधरी ने कहा कि वहां फिक्सिंग की जाती है. पहले ही कुछ लोगों को सिखा कर अंदर भेज दिया जाता है. ऐसे कार्यक्रमों का कोई फायदा नहीं होता. किरण चौधरी ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को मजबूती मिली है. आज तक किसी नेता ने ऐसा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.