भिवानी: होली के त्योहार के दिन बवानीखेड़ा में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प हो गया था. दो परिवारों के बीच हुए इस विवाद ने दो लोगों की जान ले ली. आपको बता दें कि होलिका दहन के बाद प्रहलाद निकालने के मामले को लेकर खुनी झड़प हुआ था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, 9 मार्च की रात बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 13 में होलीका दहन किया गया. होलीका दहन के बाद पहलाद को निकालते वक्त ये विवाद हुआ. एक परिवार की दो औरतें इस बात पर अड़ गई कि पहलाद उनके बेटे ही निकालेंगे. महिलाएं ये इसलिए चाहती थी, क्योंकि उनका मानना था कि अगर पहलाद उनके बेटों ने नहीं निकाला तो उनके बेटों की शादी नहीं होगी.
दोनों गुटों ने एक दूसरे से कहा कि पहलाद उन्हें निकालने दिया जाए. तर्क ये तक दिया गया कि युवक उम्र में बड़ा है तो उसे ही पहलाद निकालने दिया जाए. बाद में विवाद मारपीट में बदल गिया. इस दौरान 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी जानें- हरियाणा की कोड़े मार होली, 300 सालों से चली आ रही है ये परंपरा
अंधविश्वास के चलते हुआ था संघर्ष
थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि होलिका दहन के बाद प्रहलाद को निकालने पर शादी होने के अंधविश्वास के चलते एक परिवार को सदस्यों में झगड़ा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीङित पक्ष ने 21 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी.
पुलिस ने बताया कि प्रहलाद निकालने को लेकर एक ही परिवार की दो औरतों में झगड़ा हुआ कि पहलाद तेरे नहीं मेरे बेटे ने निकालना था. इसी को लेकर झगड़ा बढ़ा और एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई थी. 8 घायल भी हुए थे. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.