ETV Bharat / state

भिवानी बाल संरक्षण विभाग ने बाल मजदूरी कर रहे सात बच्चों का किया रेस्क्यू, बचपन बचाओ आंदोलन नाम से चलाया अभियान

Child Laborers Rescue In Bhiwani: भिवानी बाल संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चला कर आधा दर्जन बच्चों का रेस्क्यू किया है. इन सभी बच्चों को बाल संरक्षण विभाग के सामने पेश किया जाएगा. बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा की अगुवाई में छापेमारी की गई.

child-laborers-rescue-in-bhiwani-child-protection-department-has-rescued-seven-children-doing-child-labour-in-bhiwani
भिवानी बाल संरक्षण विभाग ने बाल मजदूरी कर रहे सात बच्चों का किया रेस्क्यू
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 7:54 PM IST

भिवानी: बाल संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चला कर आधा दर्जन बच्चों का रेस्क्यू किया है. ये बच्चे भिवानी के कृष्णा कॉलोनी की दुकानों पर नौकरी कर रहे थे. भिवानी बाल संरक्षण विभाग ने सभी बच्चों को उनका बचपन लौटने के लिए ये छापेमारी की. बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा की अगुवाई में ये छापेमारी की गई.

भिवानी बाल संरक्षण विभाग के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विशेष तौर पर चलाए गए अभियान के तहत 7 बच्चे रेस्क्यू किए हैं. सभी बच्चे बिहार और यूपी के रहने वाले हैं. इन सभी बच्चों को बाल संरक्षण विभाग के सामने पेश किया जाएगा. सभी बच्चों का मेडिकल करवाया गया है. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो बच्चों से मजदूरी करवा रहे थे.

बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग से बातचीत की जाएगी. उन्होंने नागरिकों से अभी आह्वान किया कि यदि उन्हें कही भी कोई बच्चा भीख मांगता या बाल मजदूरी करते दिखे, तो वो विभाग को सूचित करें, ताकि उस बच्चे को बाल मजदूरी के दलदल से बाहर निकलकर एक एक अच्छा जीवन दिया जा सके.

भिवानी पुलिस ने नवंबर महीने में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया था. जिसके तहत बाल मजदूरी करते या भीख मांगते या अपने से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया गया, ताकि वो शिक्षित बनकर एक सभ्य नागरिक बन पाएं.

भिवानी: बाल संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चला कर आधा दर्जन बच्चों का रेस्क्यू किया है. ये बच्चे भिवानी के कृष्णा कॉलोनी की दुकानों पर नौकरी कर रहे थे. भिवानी बाल संरक्षण विभाग ने सभी बच्चों को उनका बचपन लौटने के लिए ये छापेमारी की. बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा की अगुवाई में ये छापेमारी की गई.

भिवानी बाल संरक्षण विभाग के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विशेष तौर पर चलाए गए अभियान के तहत 7 बच्चे रेस्क्यू किए हैं. सभी बच्चे बिहार और यूपी के रहने वाले हैं. इन सभी बच्चों को बाल संरक्षण विभाग के सामने पेश किया जाएगा. सभी बच्चों का मेडिकल करवाया गया है. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो बच्चों से मजदूरी करवा रहे थे.

बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग से बातचीत की जाएगी. उन्होंने नागरिकों से अभी आह्वान किया कि यदि उन्हें कही भी कोई बच्चा भीख मांगता या बाल मजदूरी करते दिखे, तो वो विभाग को सूचित करें, ताकि उस बच्चे को बाल मजदूरी के दलदल से बाहर निकलकर एक एक अच्छा जीवन दिया जा सके.

भिवानी पुलिस ने नवंबर महीने में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया था. जिसके तहत बाल मजदूरी करते या भीख मांगते या अपने से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया गया, ताकि वो शिक्षित बनकर एक सभ्य नागरिक बन पाएं.

ये भी पढ़ें- गलत तरीके से नहाना दे सकता है जानलेवा स्ट्रोक, जानिए क्या है नहाने का सही तरीका?

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए जाने घरेलू उपाय

ये भी पढ़ें: पानीपत का ऐसा परिवार जिसमें हर सदस्य को 20 से अधिक उंगलियां, बेटियों की शादी के बाद उनके बच्चों की भी होने लगी 6 उंगलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.