ETV Bharat / state

भिवानी की सड़कों पर उतरे कई संगठन, खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:58 PM IST

खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. कई संगठन एक सुर में खिलाड़ी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

candle march in bhiwani demanding to arrest the killers of player manoj yadav
भिवानी की सड़कों पर उतरे कई संगठन, खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

भिवानी: जन संघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति और महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. संगठनों के सदस्यों ने भिवानी के नेहरू पार्क से घंटाघर, सराय चौपटा, नया बाजार होते हुए हॉसी गेट तक कैंडल मार्च निकाला.

इसके साथ नेहरू पार्क में एक सभा भी आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए कई संगठनों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन युवा खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की पहचान करके गिरफ्तार नहीं कर लेती और खिलाड़ी की पांच बहनों को न्याय नहीं मिलता, तब तक शहर में उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में 23 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को दोबारा से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़िए: आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव

गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने खिलाड़ी मनोज यादव की निर्मम हत्या करके उसके शव को जलाने और निशान मिटाने की नापाक कोशिश की थी. जिसके बाद से ही शहरवासी मनोज के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

भिवानी: जन संघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति और महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. संगठनों के सदस्यों ने भिवानी के नेहरू पार्क से घंटाघर, सराय चौपटा, नया बाजार होते हुए हॉसी गेट तक कैंडल मार्च निकाला.

इसके साथ नेहरू पार्क में एक सभा भी आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए कई संगठनों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन युवा खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की पहचान करके गिरफ्तार नहीं कर लेती और खिलाड़ी की पांच बहनों को न्याय नहीं मिलता, तब तक शहर में उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में 23 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को दोबारा से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़िए: आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव

गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने खिलाड़ी मनोज यादव की निर्मम हत्या करके उसके शव को जलाने और निशान मिटाने की नापाक कोशिश की थी. जिसके बाद से ही शहरवासी मनोज के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.