ETV Bharat / state

बॉक्सर विजेंदर सिंह बोले- हरियाणा में गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी, सरकार नहीं बदली तो होगा नाश - Haryana news hindi

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर सरकार नहीं बदली तो प्रदेश का नाश हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. (Boxer Vijender Singh statement) (Boxer Vijender Singh targeted Haryana Govt)

Boxer Vijender Singh targeted Haryana Govt
Boxer Vijender Singh targeted Haryana Govt
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 10:25 PM IST

भिवानी: रविवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. अगर जनता ने इस बार सरकार को नहीं बदला तो हरियाणा का नाश हो जाएगा.

हरियाणा सरकार से हर वर्ग दुखी: उन्होंने कहा कि जहां से हरियाणा की जनता चाहेगी वहां से ही वह चुनाव लड़ेंगे. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी हो गया है. सरपंच ई टेंडरिंग से दुखी है तो वहीं, कर्मचारी ओपीएस लागू करवाने के लिए लाठी खा रहे हैं. साथ ही प्रदेश का युवा अग्निवीर के झूनझने से परेशान हो गया है. आमजन फैमिली आईडी से दुखी है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि इस सरकार ने कितने काम किए हैं.

सरकार नहीं बदली तो हरियाणा का होगा नाश: विजेंदर सिंह ने खेल कोटा घटाने पर हरियाणा सरकार बदलने की बात कही. वहीं, बढ़ते नशे को लेकर कहा कि ये सरकार हर मुद्दे की बात पर हिंदू-मुस्लिम, जाट-नॉनजाट व मंदिर-मस्जिद की बात करती है. उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए, वरना हरियाणा का नाश हो जाएगा.

हरियाणा कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी: वहीं, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से हिंदुस्तान जोड़ने का काम किया है और गलत के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई हगै. वहीं, हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को उन्होंने छोटी बात बताया और कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा.

ईद पर रिलीज होगी विजेंदर सिंह की फिल्म: वहीं, विजेंदर सिंह ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ईद पर रिलीज होगी. बता दें कि कांग्रेसी नेता और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास आए थे. उन्होंने अपने गांव में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने भी गए. इसके बाद अपने साथियों से राजनीतिक हालातों पर चर्चा करके अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी उन्होंने चर्चा की.

ये भी पढे़ं: सोमवार को हरियाणा सरकार और सरपंचों के बीच होगी अहम बैठक, ई टेंडरिंग के मुद्दे का हो सकता है समाधान

भिवानी: रविवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. अगर जनता ने इस बार सरकार को नहीं बदला तो हरियाणा का नाश हो जाएगा.

हरियाणा सरकार से हर वर्ग दुखी: उन्होंने कहा कि जहां से हरियाणा की जनता चाहेगी वहां से ही वह चुनाव लड़ेंगे. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी हो गया है. सरपंच ई टेंडरिंग से दुखी है तो वहीं, कर्मचारी ओपीएस लागू करवाने के लिए लाठी खा रहे हैं. साथ ही प्रदेश का युवा अग्निवीर के झूनझने से परेशान हो गया है. आमजन फैमिली आईडी से दुखी है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि इस सरकार ने कितने काम किए हैं.

सरकार नहीं बदली तो हरियाणा का होगा नाश: विजेंदर सिंह ने खेल कोटा घटाने पर हरियाणा सरकार बदलने की बात कही. वहीं, बढ़ते नशे को लेकर कहा कि ये सरकार हर मुद्दे की बात पर हिंदू-मुस्लिम, जाट-नॉनजाट व मंदिर-मस्जिद की बात करती है. उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए, वरना हरियाणा का नाश हो जाएगा.

हरियाणा कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी: वहीं, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से हिंदुस्तान जोड़ने का काम किया है और गलत के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई हगै. वहीं, हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को उन्होंने छोटी बात बताया और कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा.

ईद पर रिलीज होगी विजेंदर सिंह की फिल्म: वहीं, विजेंदर सिंह ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ईद पर रिलीज होगी. बता दें कि कांग्रेसी नेता और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास आए थे. उन्होंने अपने गांव में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने भी गए. इसके बाद अपने साथियों से राजनीतिक हालातों पर चर्चा करके अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी उन्होंने चर्चा की.

ये भी पढे़ं: सोमवार को हरियाणा सरकार और सरपंचों के बीच होगी अहम बैठक, ई टेंडरिंग के मुद्दे का हो सकता है समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.