भिवानी: जिले की राजपूत धर्मशाला में शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों और बीजेपीा पार्टी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की 68वीं जयंती पर हवन यज्ञ कार्यक्रम कर स्वच्छ पर्यावरण के लिए कामना की गई. यहां उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार और बीजेपी नेत्रा मीना परमार सहित अनेक नेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुषमा स्वराज ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में देश का नाम रोशन किया है. वे केवल भारत की नारी के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी नारियों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा हैं. हमें उनके जीवन प्रसंग से प्रेरणा लेनी चाहिए.
पढ़ें : सुषमा को नमन : प्रवासी भारतीय केंद्र अब दिवंगत विदेश मंत्री को समर्पित
उन्होंने कहा की सुषमा स्वराज ने बेबाक राजनीति की है और उनके जीवन से राजनेताओं को भी अच्छी राजनीति के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए. सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला कैंट में हुआ था.