भिवानी: 21 दिसंबर पिछले लगभग 1 माह से चल रहे किसान आंदोलन का अब तक कोई हल नहीं निकला है, ना तो सरकार पीछे हटने को तैयार है और ना ही किसान. ऐसे में अब भाजपा ने बढ़ते हुए दबाव का सामना करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगानी शुरू की है. इसके तहत 20 दिसंबर से शुरू किए गए इस अभियान को 30 दिसंबर तक चलाया जा रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कृषि बिलों के पक्ष में पत्रक लोगों में बांट कर जनमत तैयार करने में जुट गए हैं.
भिवानी भाजपा के जिला प्रधान शंकर धूपड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि कृषि कानूनों के पक्ष में अब उनकी पार्टी के आदेशों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव तक प्रचार के लिए उतार दी है. एक पत्रक में लिखे हुए बिंदुओं को अब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि कानूनों के फायदों के बारे में बताने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर किसानों से उनके कार्यकर्ता सीधे रूप से रूबरू होकर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पंजाब में पहले से ही चली हुई है. मंडी के बाहर बिक्री होने से किसानों को मन मुताबिक भाव मिलेगा और भंडारण की छूट मिलने पर भाव तेज होने पर किसान अपनी फसलों को बेच सकेंगे.
ये पढ़ें- कृषि कानूनों पर गतिरोध : एक और किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, भूख हड़ताल जारी