ETV Bharat / state

भिवानी: जाटु लोहारी में सड़क पर लगे कूड़े के ढेर, सरकार के स्वच्छता अभियान की खुली पोल

भिवानी के गांव जाटु लोहारी में लगे कूड़े के ढेरों ने सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल खोलकर रख दी है. गांव में घुसते ही सड़क पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. गांव के लोगों में संक्रमण रोगों का खतरा मंडराने लगा है.

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:42 PM IST

गांव में घुसते ही सड़क पर लगे गंदगी के ढेर

भिवानी: हांसी मुख्य मार्ग स्थित गांव जाटु लोहारी से मढ़ाणा को जाने वाले मोड़ पर इन दिनों गंदगी फैली हुई है. गंदगी के बड़े-बड़े ढेर मंढ़ाणा सड़क के किनारे लगे हुए हैं. गंदगी के ढेरों ने सड़क को भी धीरे-धीरे ढकना शुरू कर दिया है. इससे वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.

कूड़े के ढेर ने खोली सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल

भिवानी में सड़क पर गंदगी

दोनों मार्गों के टी-प्वाइंट पर गंदगी के ढेर गांव के सौंदर्यकरण पर भी दाग लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले गांव जाटु लोहारी के जलघर के पास से गांव मंढ़ाणा को सड़क जाती है. इस टी-प्वाइंट पर कुछ ग्रामीण गंदगी डालते हैं. यह सिलसिला पिछले काफी लंबे अरसे से चला आ रहा है.

लोगों में संक्रमण का खतरा

फिलहाल गंदगी की वजह से स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क गंदगी के ढेर में दबती जा रही है. गंदगी से यहां का वातावरण भी दूषित हो रहा है. इससे यहां के लोगों में संक्रमण रोग फैलने की आशंका बन गई है. इस गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों का जीना भी दूभर हो गया है.

ये भी पढ़ें:-मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने: दीया कुमारी

एक ओर तो प्रदेश और केंद्र की सरकार स्वच्छता अभियान का ढिंढ़ोरा पीटते नहीं थक रही है, वहीं इन दावों की पोल इस गांव के गंदगी के ढेरों ने खोल दी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही यहां पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है, ताकि किसी को परेशानी न झेलनी पड़े.

भिवानी: हांसी मुख्य मार्ग स्थित गांव जाटु लोहारी से मढ़ाणा को जाने वाले मोड़ पर इन दिनों गंदगी फैली हुई है. गंदगी के बड़े-बड़े ढेर मंढ़ाणा सड़क के किनारे लगे हुए हैं. गंदगी के ढेरों ने सड़क को भी धीरे-धीरे ढकना शुरू कर दिया है. इससे वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.

कूड़े के ढेर ने खोली सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल

भिवानी में सड़क पर गंदगी

दोनों मार्गों के टी-प्वाइंट पर गंदगी के ढेर गांव के सौंदर्यकरण पर भी दाग लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले गांव जाटु लोहारी के जलघर के पास से गांव मंढ़ाणा को सड़क जाती है. इस टी-प्वाइंट पर कुछ ग्रामीण गंदगी डालते हैं. यह सिलसिला पिछले काफी लंबे अरसे से चला आ रहा है.

लोगों में संक्रमण का खतरा

फिलहाल गंदगी की वजह से स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क गंदगी के ढेर में दबती जा रही है. गंदगी से यहां का वातावरण भी दूषित हो रहा है. इससे यहां के लोगों में संक्रमण रोग फैलने की आशंका बन गई है. इस गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों का जीना भी दूभर हो गया है.

ये भी पढ़ें:-मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने: दीया कुमारी

एक ओर तो प्रदेश और केंद्र की सरकार स्वच्छता अभियान का ढिंढ़ोरा पीटते नहीं थक रही है, वहीं इन दावों की पोल इस गांव के गंदगी के ढेरों ने खोल दी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही यहां पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है, ताकि किसी को परेशानी न झेलनी पड़े.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 9 अगस्त।
जाटु लोहारी के टी-प्वाईंट गंदगी के बड़े ढ़ेर स्वच्छता अभियान का चिढ़ा रहे हैं मुंह
गंदगी के लगे ढ़ेर लगा रहे है गांव के सौंदर्यकरण को भी दाग
भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर स्थित गांव जाटु लोहारी से मढ़ाणा को जाने वाले मोड पर इन दिनों गंदगी का आलम है। स्थिति यह है कि गंदगी के बड़े-बड़े ढ़ेर मंढ़ाणा सडक़ के किनारे लगे हुए हैं। गंदगी के ढ़ेरों ने सडक़ को भी धीरे-धीरे घेरना शुरू कर दिया है। इससे जहां वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
Body:वही दोनों मार्गो के टी-प्वाईंटों पर गंदगी के ढ़ेर गांव के सौंदर्यकरण में भी दाग लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर पडऩे वाले गांव जाटु लोहारी के जलघर के नजदीक से गांव मंढ़ाणा को सडक़ जाती है। इस टी-प्वाईंट पर कुछ ग्रामीण गंदगी डालते हैं। यह सिलसिला पिछले काफी लंबे अरसे से जारी है। स्थिति यह हो गई है कि गंदगी बड़े-बड़े ढ़ेर में तबदील हो चुकी है। वातावरण भी पूरी तरह से दूषित हो चला है। इससे यहां के ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की आशंका है। वही वातावरण बदबूमय होने के चलते लोगों का जीना भी दूभर हो चला है।
Conclusion: ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर तो प्रदेश व केंद्र की सरकार स्वच्छता अभियान का ढिंढ़ोरा पीटते नहीं थक रही है, वही इन दावों की पोल ये गंदगी के ढ़ेर खुले आम खोल रहे हैं। यहां क ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही यहां पर सफाई व्यवस्था बनाए रखेन की मांग की है, ताकि किसी को परेशानी न झेलनी पड़े।
बाईट : ग्रामीण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.